एंड्रॉइड मोबाइल की दुनिया में धूम मचा चुकी फेसबुक की इंस्टेंट मेसेंजिंग सर्विस अगले साल से कई एंड्राइड अॉपरेटिंग सिस्टम पर बंद होने वाली है जिसे अगले साल से इस प्रावधान को लागू किया जायेगा, लेकिन आपको चिंता करने की जरुरत नहीं है, व्हाट्सएप्प केवल उन्ही मोबाईल से यह सुविधा बंद करेगा जिसमे सॉफ्टवेयर अपडेट नहीं होते या पुराने हो चुके है, वॉट्सऐप के मुताबिक़ उसने ब्लैकबेरी 10 ऑपरेटिंग सिस्‍टम के साथ ही नोकिया के सिम्बियन एस40 और एस60, एंड्रॉयड 2.1 एक्लेयर, एंड्रॉयड 2.2 फ्रोयो और विंडोज फोन 7.1 ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए वॉट्सऐप सपोर्ट बंद करने का निर्णय लिया है, कंपनी का कहना है की हमेशा नए सॉफ्टवेयर अपडेशन के कारण ये डिवाइस सपोर्ट नहीं करेंगे. नोकिया सिम्बियन सॉफ्टवेयर पर फिलहाल व्हाट्स एप्प सपोर्ट करता था वे भी अगले साल से नए आदेश के बाद कार्य करना बंद कर देगा फिलहाल ब्लैकबेरी कम्पनी अपना पहला एंड्राइड मोबाइल लांच कर रही है, जिसकी कीमत काफी कम होगी इस 'प्रिव' नाम दिया गया है, फिलहाल पुरे विश्व में व्हाट्सएप्प के 1 बिलियन से ज्यादा यूजर मौजूद है जो की व्हाट्सएप्प पर सक्रीय रहते है.