दोस्तों आज हम आपसे दुनिया के सबसे पॉपुलर मैसेजिंग ऐप के बारे में चर्चा करेंगे. whatsapp दुनिया का सबसे पसंदीदा और अधिक पॉपुलर ऐप हैं. आपको जानकारी के लिए बता दें कि भारत में 20 करोड़ से भी अधिक लोग इसका इस्तेमाल करते हैं. वहीं दुनियाभर में यह आंकड़ा 1.5 अरब है. WhatsApp की अहमियत को इस तरह भी समझा जा सकता है इसका इस्तेमाल न सिर्फ पर्सनल बल्कि ऑफिशियल कामों के लिए भी किया जा रहा है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप एक समय में एक ही WhatsApp अकाउंट को दो अलग-अलग स्मार्टफोन में चला सकते हैं. WhatsApp को 2 अलग-अलग स्मार्टफोन में चलने के लिए बहुत से लोग आतुर रहते है. लेकिन जानकर के आभाव में ऐसा नहीं हो पाटा है. सवाल यहां ये है कि क्या दो अलग-अलग स्मार्टफोन पर एक ही WhatsApp अकाउंट कैसे चलेगा.तो इसके लिए आपके ये स्टेप्स फॉलो करने पड़ेंगे. -अपने स्मार्टफोन के Chrome, Mozilla या फिर किसी भी ब्राउजर को ओपेन करें. -यहां https://web.whatsapp.com/ टाइप करें और फिर इंटर कर दें. -आपको एक QR Code नजर आएगा, अब अपने स्मार्टफोन के WhatsApp को ओपेन करें. -WhatsApp के होम पेज पर आपको ऊपर दाईं ओर तीन डॉट्स दिखाई देंगे, इस पर टैप करें. -यहां तीसरा ऑप्शन आपको WhatsApp Web दिखाई देगा, इस पर टैप करें. -अब ऐप के Scanner से दूसरे स्मार्टफोन के ब्राउजर पर स्कैन करें. यह भी पढ़ें... 32 हजार रु की दमदार कीमत के साथ हिन्दुस्तान में दस्तक के लिए तैयार है यह स्मार्टफोन 100 रु के भीतर Jio का प्लान, फायदे जान रह जाओगे सन्न आज अंतिम दिन, जल्द उठाए आइडिया-वोडा के कैशबैक ऑफर का फायदा अमेरिका : 50 फीसदी आबादी नहीं जानती Whatsapp का मालिक कौन ?