Whatsapp बनने जा रहा है और भी ख़ास, यूजर्स बिताएंगे लंबा समय, मिलने जा रहा है यह फीचर

दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला सोशल मैसेंजर एप यानी कि Whatsapp लगातार अपने यूजर्स के लिए एक के बाद एक नए फीचर पेश कर रहा है. प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, Whatsapp अब विज्ञापनों के जरिये भी पैसा कमाएगा. लेकिन घबराइए मत वह यूजर्स को साफ सुथरा एक्सपीरियंस देने के लिए विज्ञापन को दूर ही रखेगी.  

10 GB रैम वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन तैयार, सभी को पछाड़ने वाली है OPPO

Whatsapp के नए फीचर्स पर ध्यान रखने वाला WABetaInfo ने कई ट्वीट्स करके जानकारी दी हैं. इस ट्वीट से सामने आया है कि कंपनी अपनी एप पर Ads लगाने जा रही है. हालांकि, यह विज्ञापन अभी ios version पर ही लागू होगा. WABetaInfo ने अपने ट्वीट में ये भी बताया कि ios version पर Ads लगाने के काम पर प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. जल्द ही यह शुरू होने जा रही है. 

Honor 9N सबसे बेस्ट, गलती से भी ना खरीदें दूसरा स्मार्टफोन   ऐसे देख सकेंगे आप इस पर विज्ञापन...

अब आप लोग सोच रहे होंगे कि Whatsapp पर Ads कहां पर दिखाई देंगे. तो इसका जवाबा भी आपको मिलेगा. आपको बता दने कि इसका जवाब WABetaInfo ने अपने अगले Tweet में दिया है.Tweet में बताया गया है कि Whatsapp Status पर इन Ads को दिखा सकेगा. आइए एक उदाहरण से समझते हैं. जब यूजर्स किसी दूसरे का स्टेटस देख रहे होंगे तो उन्हें वहां पर Ad भी नजर आएगा.

यह भी पढ़ें...

पछताने के सिवा कुछ नहीं बचेगा, इस स्मार्टफोन पर मिल रहा है 7 हजार रु का डिस्काउंट

हर दिन 30 करोड़ लोग कर रहे इस्तेमाल, कहीं आप अनजान तो नही FACEBOOK के इस नए फीचर से

BSNL का एक और बड़ा धमाका, सभी कंपनियों को पछाड़ने के लिए लाई यह दमदार ऑफर

 

Related News