WhatsApp,जैसी अन्य चैट साइट के चैट्स पढ़ सकती है ये एजेंसी

whatsApp इन 2017 में अपने प्लेटफार्म पर काफी सारे नयी नयी तब्दीलियां कि है इसी के चलते ये सुनने में आ रहा है कि कंपनी अपने रेवेन्यू को बढ़ाने के लिये बिज़नस सर्विसेज के फीचर भी whatsapp  में इन्कलूड कर रही है. इससे पहले whatsapp  ने एंड तो एंड एनक्रिप्शन कि शुरवात की थी जिसके माध्यम से आपकी पूरी चैट सिक्योर रहेगी, इसमें न तो आपकी कोई चैट को पड़ सकता है न ही आपकी चैट को कोई इनकोड कर सकता है, wikileaks के एक नये दस्तावेज के मुताबिक सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसीय whatsapp  जैसे दूसरे इंस्टेंट मैसजिंग एप्प के जरिये चैट्स को डिकोड या पढ़ सकती है,

भ्रष्टाचार का खुलासा करने वाली संस्था Wikileaks  ने हालहि में 8000  फाइल्स जारी की है,विकीलीक्स ने दावा किया है कि सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसीय किसी स्मार्टफोन को हैक करने के लिये मैलवेयर और हैकिंग टूल का उपयोग करती है,इसी के अनुसार किसी टीवी को माइक्रोफोन में तब्दील करके यह स्पाई करती है, इस दस्तावेज  के अनुसार सीआईए अपनी तकनीक के माध्यम से व्हाट्सएप्प,सिग्नल,टेलीग्राम,और वीबो जैसी सोशल नेटवर्किंग साइट कि सिक्योरिटी को तोडा जा सकता है, विकी लीक्स के मुताबिक एंड टू एंड एनक्रिप्शन के बावजूद भी सरकार के स्पाई ने यूजर्स कि चैट को एक्सेस किया है,

काफी सारी चैट एप्लीकेशन एंड टू एंड एनक्रिप्शन का उपयोग किया जाता है, जो सुरक्षा कि दृष्टि से सिक्योर है पर इन्ही कंपनियो के द्वारा दावा भी किया जाता है कि कोई सरकारी एजेंसी और हैकर्स इनके द्वारा प्रोवाइड कि जाने वाली चैट को डिकोड नहीं कर सकते.     आपका अनुभव शेयर करे हमारे साथ , कमेंट करे निचे दिये बॉक्स में और निचे दी हुई अन्य स्टोरी भी पढ़े.

विकीलीक्स ने किया खुलासा पढ़े जा रहे है आपके Whatsapp मैसेज, सीआईए ने किया इनकार

Whatsapp पर देख सकेंगे खुद की चैट डिटेल्स, पेश किया यह फीचर्स

Whatsapp को टक्कर देगा माइक्रोसॉफ्ट का "कायझाला"

30 जून के बाद नहीं कर पाएंगे Whats app का इस्तेमाल !

 

Related News