1- गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं 2- गुरु आपके उपकार का, कैसे चुकाऊँ मैं मोल ? लाख कीमती धन भला.. गुरु हैं मेरा अनमोल… शुभ गुरु पूर्णिमा 3- शांति का पढ़ाया पाठ, अज्ञानता का मिटाया अंधकार गुरु ने सिखाया हमें, नफरत पर विजय हैं प्यार. गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं 4- गुरु बिना ज्ञान नहीं ज्ञान बिना आत्मा नहीं, ध्यान, ज्ञान, धैर्य और कर्म सब गुरु की ही देन है गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं 5- आपसे से सीखा और जाना, आप को ही गुरु माना, सीखा सब आपसे हमने, कलम का मतलब भी आपसे जाना गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं 6- सही क्या है गलत क्या है ये सबक पढ़ाते हैं आप झूठ क्या है और सच क्या है ये बात समझाते हैं आप जब सूझता नहीं कुछ भी हमको तब राहों को सरल बनाते हैं आप गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं 7- गुरुर ब्रह्मा गुरुर विष्णु गुरुर देवो महेश्वरः गुरुः साक्षात्परब्रह्मा तस्मै श्री गुरुवे नमः गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं 8- करता करे ना कर सके, गुरु करे सब होय सात द्वीप नौ खंड में गुरु से बड़ा न कोय मैं तो सात समुद्र की मसीह करु, लेखनी सब बदराय सब धरती कागज करु पर, गुरु गुण लिखा ना जाय गुरु पूर्णिमा की हार्दिक बधाई 9- मां-बाप की मूरत है गुरु! कलयुग में भगवान की सूरत है गुरु! गुरु पूर्णिमा के दिन करते हैं आभार सलाम से आओ इस गुरु पूर्णिमा पर करें अपने गुरु को प्रणाम गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं 10- गुरु को पारस जानिए, करे लौह को स्वर्ण शिष्य और गुरु, जगत में दो ही हैं वर्ण गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं 11- वक्त भी सिखाता है टीचर भी पर दोनों में अंतर इतना है कि टीचर लिखाकर इम्तिहान लेता है और वक्त इम्तिहान लेकर सिखाता है. गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं 12- गुरु होता सबसे महान; जो देता है सबको ज्ञान; आओ इस गुरु पूर्णिमा पर करें अपने गुरु को प्रणाम। गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं 13- काम क्रोध और लोभ मोह, विनस जाए अहमेव। नानक प्रभ शरणागति, कर प्रसाद गुरुदेव। गुरु पूर्णिमा की बधाई हो। प्रभु कृपा बनी रहे।। 14- गुरु गोविंद दोउ खडे काके लागूँ पाँय; बलिहारी गुरु आपने गोविंद दियो बताय। गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं 15- तुमने सिखाया उंगली पकड़ कर हमें चलना; तुमने बताया कैसे गिरने के बाद संभलना; तुम्हारी वजह से आज हम पहुंचे इस मुक़ाम पे; गुरु पूर्णिमा के दिन करते हैं आभार सलाम से। गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं 16- अक्षर-अक्षर हमें सिखाते शब्द-शब्द का अर्थ बताते कभी प्यार से कभी डाँट से, जीवन जीना हमें सिखाते. गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं 17- माता-पिता ने जन्म दिया पर गुरु ने जीने की कला सिखाई है ज्ञान चरित्र और संस्कार की हमने शिक्षा पाई है शुभ गुरु पूर्णिमा 18- गुरू की बात कभी राज़ नहीं होती, वक्त के पहिए में आवाज़ नहीं होती। जाने किस पल क्या बख्श दे गुरू, क्योंकि उनकी मर्जी किसी की मोहताज नहीं होती।। शुभ गुरु पूर्णिमा 19- सब धरती कागज करूँ, लिखनी सब बनराय | सात समुद्र की मसि करूँ, गुरु गुण लिखा न जाय।। गुरु पुर्णिमा की शुभकामनाएं 20- जब बंद हो जाए सब रास्ते, नया रास्ता दिखाते हैं गुरू, सिर्फ़ किताबी ज्ञान ही नहीं, जीवन जीना सिखाते हैं गुरू!! गुरु पुर्णिमा की शुभकामनाएं इन दोहों का उच्चारण करके उत्साह से मना सकते है गुरु पूर्णिमा गुरुपूर्णिमा पर भक्त नहीं कर पाएंगे श्री धूनीवाले दादाजी के दर्शन यहाँ जानिए गुरु देते हैं कौन-कौन सी दीक्षा