प्यार किसी से भी हो सकता है फिर वो कोई लड़की हो, लड़का हो, दोस्त हो, या अपना परिवार ही क्यों न हो। और प्यार में स्वीट स्वीट मेसेज भेजना किसे नहीं पसन्द। हम वेलेंटाइन डे भी अपने प्यार को जाहिर करने के लिए मनाते है। कई बार लोग अपने प्यार के साथ, कई लोग अपने प्रेमी प्रेमिकाओ के साथ, तो कई लोग अपने फॅमिली मेंबर्स के साथ भी इसे मनाते है। ऐसे में ही लन्दन में रहने वाली रोबिन मिलन को वेलेंटाइन डे पर उसके पापा का मेसेज आया, जिससे उसे बड़े ही जोरो का झटका लगा। दरअसल में उसके पापा, मम्मी को स्नेपचैट पर एक तस्वीर भेज रहे थे जोकि उनकी बेटी मतलब रोबिन मिलन को चली गयी। ये जो पहली तस्वीर आप देख रहे है जब रोबिन को मिली तो उसने अपने पापा को कहा कि 'डैड आपका स्नेपचैट बहुत ही गलत था' लेकिन उसके पापा को टेक्नोलॉजी का इतना आईडिया नहीं था और उन्हें पता ही नहीं चला की उन्होंने अपनी तस्वीर अपनी ही बेटी को भेज दी। पापा को तो लग रहा था की ये तस्वीर मम्मी को ही गई है। जब यह तस्वीर वायरल हुई, तब करीब करीब इसे 1.5 मिलियन से ज्यादा लोगो ने देखा। लेकिन पापा और बेटी अब इस बात को मजाक में ले रहे है, पापा का कहना है कि 'कुछ दिख भी नहीं रहा है मैंने इमोजी का उपयोग जो कर लिया है'। वही बेटी का कहना यह है कि 'पापा को सही से स्नेपचैट चलाना नहीं आता इसीलिए यह गलती हो गई'। 21 रूपये में मिली साड़ी तो लगी ऐसी भीड़ की बुलाना पड़ी पुलिस अकेलेपन को दूर करने के लिए दिया इश्तेहार, चाहिए भाई और बेटा ये हैं दुनिया के दूसरे 7 अजूबे