नई दिल्ली: पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में करारी शिकस्त के बाद कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने गांधी परिवार पर सीधा निशाना साधा था। कपिल सिब्बल ने कहा था कि गांधी परिवार को किसी दूसरे नेता के लिए पद छोड़ देना चाहिए। वहीं, कपिल सिब्बल के इस बयान के बाद पार्टी के कई नेताओं ने उन पर हमला बोला है। कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि, 'कपिल सिब्बल कहां के नेता हैं, मुझे पता नहीं।' कपिल सिब्बल के बयानों पर तीखा पलटवार करते हुए अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि, 'जब कपिल सिब्बल UPA सरकार में मंत्री थे, तो चीजें अच्छी थीं, अब जब UPA सत्ता में नहीं है, तो उन्हें बुरा लग रहा है।' बता दें कि जी-23 के सदस्यों में शामिल कपिल सिब्बल हालिया समय में पार्टी के हाईकमान (गांधी परिवार) के खिलाफ मुखर रहे हैं। अधीर रंजन चौधरी ने जी-23 के सदस्यों पर हमला बोलते हुए कहा कि, 'उन्हें (जी-23) सत्ता से बाहर रहने की आदत नहीं है। इसलिए वे आलोचना के माध्यम से अपने आप को बचाने का प्रयास कर रहे हैं। मुझे नहीं पता कि कपिल सिब्बल का जनाधार क्या है।' कपिल सिब्बल द्वारा दिए गए साक्षात्कार पर जवाब देते हुए अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि, 'कपिल सिब्बल को इस बात का उदाहरण पेश करना चाहिए कि वह कांग्रेस के समर्थन के बगैर भी कुछ कर सकते हैं, अपनी विचारधारा के लिए अपने दम पर लड़ सकते हैं। वरना, AC कमरे में बैठकर सिर्फ इंटरव्यू देने का क्या लाभ है?' NHRACACB के संस्थापक मोहित गुप्ता ने केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल से की मुलाकात 'बंगाल अगला कश्मीर बनेगा, ममता वही कर रही जो...', कश्मीर फाइल्स देखकर भावुक हुए गिरिराज सिंह 'हिन्दू से ही शादी करें, वरना मेरे जैसा हाल होगा...', कुल्हाड़ी के 23 वार झेलने के बाद जिन्दा बची अपूर्वा..देखें Video