धुंआ उठते ही ट्रेन में लग जायगे अपने आप ब्रेक

नई दिल्ली. रेलवे प्रीमियर ट्रेनों में एक और सुविधा जुड़ने वाली है, मल्टी लेवल फायर अलार्म सिस्टम लगाए जा रहे है. बता दे कि सबसे पहले ये सिस्टम राजधानी और जल्द आने वाली तेजस एक्सप्रेस में लगेगा. इसके तहत जैसे ही ट्रेन में धुआं एक निश्चित स्तर से अधिक हो जाएगा अपने आप ब्रेक लग जाएंगे.

एक न्यूज एजेंसी के अनुसार, अफसरों को मानना है कि ट्रेन में फायर अलार्म सिस्टम लग जाने के बाद यदि आग लगने की घटना हुई तो ट्रेन अपने आप रुक जाएगी. इसके अलावा धुंए का स्तर तय सीमा से अधिक होने पर कोच में अनाउंसमेंट होगा और साइरन भी बजेंगे. सुरक्षित यात्रा के लिए रेलवे सभी एयरकंडीशंड कोचेस में आग के लिए फायर डिटेक्शन सिस्टम लगाएगा.

यह सभी फायर डिटेक्शन सिस्टम कोचेस में एक तार के जरिए सेंट्रल मॉनिटरिंग सिस्टम से जुड़ा रहेगा. इसकी चौकसी टेक्नीकल ऑफिसर करेगे. बता दे कि इस सेंट्रल मॉनिटरिंग सिस्टम में स्क्रीन पर सभी कोचेस के यूनीक आइडेंटिफिकेशन नंबर, अलार्म स्टेटस और धुएं के लेवल दिखाई देगे. इस मल्टी-लेवल सिस्टम को आवश्यकता के हिसाब से प्रोग्राम भी किया जा सकेगा.

ये भी पढ़े 

अब 30 जून तक नही लगेगा ऑनलाइन ट्रेन टिकट सेवा कर

'बिना इंजन' वाली ट्रेन होगी मेट्रो से मिलती जुलती

रेलवे शुरु करने जा रही हैं यें नई स्कीम शुरु जाने क्या हैं खासियत

 

Related News