हाल ही में हज सब्सिडी बंद करने की घोषणा को चुनौती देते हुए, मजलिस इत्तेहादुल मुसलमीन (एमआईएम) के प्रमुख और लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्र सरकार द्वारा हिन्दू तीर्थयात्रियों को दी जा रही सरकारी सहायता और सब्सिडी को खत्म करने को लेकर सवाल किया है. ओवैसी ने केंद्र सरकार के साथ विभिन्न राज्यों की सरकार को भी आड़े हाथों लिया है. ओवैसी ने कहा कि "आरएसएस और भाजपा महज कुछ करोड़ की हज सब्सिडी पर हंगामा करते आये है, वो मुझे बताएं भाजपा शासित राज्यों में हिन्दू धार्मिक स्थलों के लिए दी जा रही सब्सिडी केंद्र कब खत्म करेगी. आगे अपने सवाल में ओवैसी कहते है कि हज सब्सिडी तुष्टिकरण है तो 2014 के कुंभ मेले के लिए खर्च किए गए 3400 करोड़ रुपये क्या हैं? ओवैसी ने अपने बयान में आगे कहा है कि "मैं खुद हज सब्सिडी के पक्ष में नहीं हूँ, मैंने 2006 में ही इसे खत्म करने के लिए कहा था, मेरे अनुसार हज के लिए दिया जा रहा पैसा लड़कियों के वजीफे के लिए लगाया जाय. लेकिन इसका मतलब ये बिलकुल भी नहीं है कि, हुकूमत मज़हब के नाम से लोगों में भेदभाव करे, अगर बंद करना ही है तो सभी धार्मिक सहायतें बंद होनी चाहिए." आज तय होगा मंत्री राणा गुरजीत सिंह के भविष्य का फैसला कमल हासन की राजनीतिक पारी जनवरी से मोदी ने पूछा लालू परिवार को घोटालों की लत किसने लगाई ?