पीएम किसान योजना की 14वीं किस्त कब आएगी ? इस आसान तरीके से घर बैठे करें e-KYC

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री किसान किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को वार्षिक तौर पर 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है. किसानों के बैंक अकाउंट में ये हर 4 माह के अंतराल में 3 किस्तों में दो-दो हजार रुपये करके डाले जाते हैं. फिलहाल किसानों के खाते में 13 किस्तें भेजी जा चुकी हैं. किसान अब 14वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे है. ताजा जानकारी के अनुसार, जुलाई के किसी भी सप्ताह में किसानों के अकाउंट में ये राशि भेजी जा सकती है. हालांकि, सरकार ने इसको लेकर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया है, ये सिर्फ कयास हैं.

दरअसल, कई राज्यों में भूलेखों के सत्यापन का काम जारी है. ऐसे में बड़ी तादाद में लोग इस सूची से बाहर भी निकाले जा रहे हैं. इस प्रकिया में समय लग रहा है. ऐसे लोगों को सरकार की ओर से निरंतर पैसे वापस करने का नोटिस भेजा जा रहा है. पैसे वापस नहीं करने की स्थिति में इनपर कार्रवाई भी की जा रही है. हालांकि, किसानों को उससे पहले e-KYC कराने का अनुरोध किया जा रहा है. e-KYC नहीं कराने की स्थिति में किसान अगली किस्त से वंचित रह सकते हैं.

इस तरह करें e-KYC:-

- आपको सबसे पहले www.pmkisan.gov.in पर जाना होगा. - इसके आपके सामने होम पेज ओपन होगा. - फिर e-KYC के ऑप्शन पर जाएं. - इसके बाद आधार नंबर और कैप्चा भरकर सबमिट करें. - आधार नंबर और मोबाइल नंबर भरें. - इसके बाद आपके मोबाइल पर OTP आएगा. - OTP दर्ज करने के बाद आपकी e-KYC हो जाएगी.

इसके साथ ही प्रधानमंत्री किसान योजना से जुड़ी किसी भी किस्म की समस्या पर किसान ईमेल आईडी pmkisan-ict@gov.in पर संपर्क कर सकते हैं. पीएम किसान योजना के हेल्पलाइन नंबर- 155261 या 1800115526 (Toll Free) या फिर 011-23381092 पर संपर्क कर सकते हैं. यहां भी आपके प्रत्येक समस्या का निराकरण किया जाएगा.

SCO समिट में पीएम मोदी ने आतंकवाद पर किया कड़ा प्रहार, सुनते रह गए जिनपिंग और शाहबाज़ शरीफ

मुंबई-आगरा हाईवे पर स्थित होटल में जा घुसा तेज रफ़्तार ट्रक, 12 लोगों की मौके पर मौत, 10 से अधिक घायल

'सपा में टूट' वाले राजभर के बयान पर अखिलेश यादव ने किया करारा पलटवार

Related News