हमारे हिंदू धर्म में नियमित रूप से भगवान् की पूजा करने का नियम है. हर व्यक्ति रोज पूरी श्रद्धा के साथ भगवान् की पूजा और अर्चना करता है. हमारे धर्म शास्त्रों में भगवान् की पूजा से जुड़े बहुत नियम बताये गए है. पूजा करने में इन नियमो का पालन करना बहुत ज़रूरी होता है. इसलिए आज आज हम आपको पूजा से जुड़ी यही जरूरी बातें बता रहे हैं- 1- शास्त्रों में बताया गया है की गंगाजल,तुलसी,बेलपत्र और कमल के फूलकभी बासी नहीं होते है इनका इस्तेमाल आप कभी भी कर सकते है, 2- सूर्यदेव,श्रीगणेश,दुर्गा,शिव और विष्णु इनको पंचदेव की उपाधि दी गयी है इसलिए किसी भी कार्य की शुरुआत से पहले इनकी पूजा ज़रूर करे, 3- कभी भी शिवजी की पूजा में केतकी का फूल और सूर्यदेव की पूजा में अगस्त्य के फूलोंका प्रयोग न करे. भगवन गणेशा की पूजा में तुलसी के पत्ते इस्तेमाल ना करे. 4- कभी भी पूजा करने के लिए बिना नहाये तुलसी के पत्तो को न तोड़े, बना नहाये तुलसी के पत्ते तोड़ने से भगवान् आपकी पूजा स्वीकार नहीं करते है. सोमवार के दिन खास तरीको से करे शिवजी की पूजा भाग्य की बाधाएं दूर करने के लिए मंगलवार के दिन करे ये उपाय जानिए क्या है सूर्य देव की पूजा के नियम