कई लोगों के मुँह से सुना होगा कि हम किसी रिश्ते में जाने के लिए तैयार नहीं है. मगर वह वक्त कब आता है जब आप वाकई किसी रिश्ते के लिए तैयार होते है. कुछ विशेष संकेतो से पता चल जाता है कि आप तैयार है या नहीं. जब आपको इस चीज की समझ होती है कि अपनी और अपने काम की जिम्मेदारी किस तरह से लेनी है. कई लोग ऐसे होते है जो उतावलेपन में यह नजरअंदाज कर देते है कि उन्हें किस तरह का पार्टनर चाहिए. जब आप इस बात को अच्छे से समझ लें, समझ लीजिए आप किसी रिश्ते में जाने के लिए तैयार है. जब आप जानते है कि कौनसी चीज आपको खुश करती है और कौनसी चीज आपको गुस्सा दिलाती है तब किसी रिश्ते में जाने के लिए तैयार होते है. क्या आप अपने पेरेंट्स की बात को शांतिपूर्वक सुनते है. क्या आप अपने दोस्त के साथ आउटिंग के दौरान फेसबुक चेक नहीं करते. जिस चीज की उम्मीद आप अपने पार्टनर से कर रहे है, क्या आप उसे करने के लिए खुद तैयार है. जब आप अपनी जिम्मेदारी किसी और के कंधे पर नहीं डालते. जब आप अपनी के लिए सॉरी कहे और सामने वाले के सॉरी पर उसे स्वीकारे, तब आप किसी रिश्ते में जाने के लिए तैयार है. ये भी पढ़े पापा की वे बातें जो उनका अनमोल प्यार बताती है इस तरह दिमाग से निकालिये फिजूल विचारो को गर्मियों के मौसम में इन तरीको से पाए ट्रेंडी लुक