कहां हैं अखिलेश यादव? सिर्फ तीन बार आए संसद

लखनऊ: इन दिनों समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और आजमगढ़ से सांसद अखिलेश यादव का  कुछ अता-पता नहीं है. लोक सभा चुनाव के बाद वे सिर्फ 3 बार ही संसद पहुंचे हैं. एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के अनुसार जब वे उनके लखनऊ स्थित आवास पर पहुंचे तो वहां मौजूद कर्मचारियों ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया. वहीं पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने उनके दिल्ली में होने की संभवना जताई. 

सांसद पद की शपथ लेने के बाद से अखिलेश यादव अब तक कुल तीन दिन ही सदन में आए हैं. संसद के बाहर जब उनकी पार्टी के कुछ नेताओं से उनके बारे में जानकारी मांगी गई तो एक अलग ही जवाब मिला. नेताओं ने बताया कि वे किसी निजी काम से देश से बाहर गए हुए हैं और बुधवार को आ जाएंगे. 

आपकी जानकारी के लिए बता दें की बसपा प्रमुख मायावती ने समाजवादी पार्टी से गठबंधन तोड़ने के बाद कई बैठकें कर चुकीं हैं और उपचुनाव की तैयारियों में व्यस्त हैं. वहीं इस मामले में अखिलेश की क्या रणनीनीति क्या होगी इसका पार्टी कार्यकर्ताओं का अब भी इंतजार है. 

माओवादियों ने टीआरएस नेता का उनके घर से किया अपहरण

राहुल गांधी पर मंडराए संकट के बादल, जिस अस्पताल के है ट्रस्टी, उस पर लगा यह विवादित पोस्टर

राजनाथ के जीवन का सबसे भावुक पल, जिस मौलवी ने कभी छड़ी से पीटा, उसी ने पहनाई फूलों की माला

Related News