देश का प्रथम विकलांग पुनर्वास केंद्र कहां पर स्थापित किया गया ?

प्रश्न- भारतीय पर्यटन एवं वन प्रबंधन संस्थान कहां पर स्थित है ? उत्तर- ग्वालियर

प्रश्न- मध्यप्रदेश महिला हांकी अकादमी कहां पर स्थित है ? उत्तर- ग्वालियर

प्रश्न- पंचमढी का पनार पानी क्षेत्र किस बात के लिए प्रसिद्ध है ? उत्तर- जड़ी बूटियों का बैंक स्थापित किया गया है।

प्रश्न- मध्यप्रदेश के किस शहर में भू-उपग्रह संचार अन्वेषण केन्द्र स्थापित किया जा रहा है ? उत्तर- गुना

प्रश्न- देश का प्रथम विकलांग पुनर्वाश केन्द्र कहां पर स्थापित किया गया ? उत्तर- जबलपुर

प्रश्न- मध्यप्रदेश में आदिवासी शोध संचार केन्द्र कहां पर है? उत्तर- झाबुआ

प्रश्न- दुष्यंत कुमार पांडुलिपि संग्रहालय कहां पर है ? उत्तर- भोपाल

प्रश्न- मध्यप्रदेश का पहला शिल्पग्राम कहां स्थित है ? उत्तर- छतरपुर

प्रश्न- राष्ट्रीय सोयाबीन अनुसंधान केन्द्र कहां पर स्थित है ? उत्तर-  इंदौर

प्रश्न-  मध्यप्रदेश में भोजपुरी एवं पंजाबी साहित्य अकादमी का गठन कब किया गया था? उत्तर-  31 जुलाई 2013

प्रश्न- राज्य मानवअधिकार आयोग का गठन कब हुआ था ? उत्तर- 1995

प्रश्न-  टूरिया जंगल सत्याग्रह कब हुआ था ? उत्तर-  1930

प्रश्न-  जबलपुर में नमक सत्याग्रह का नेतृत्व किसने किया था? उत्तर-  सेठ गोविंददास एवं द्वारका प्रसाद मिश्र

प्रश्न-  किस किले में लिखा है कि ‘‘न्याय मुकुट का हीरा है।‘‘ उत्तर-  दतिया के किले

प्रश्न- वर्तमान मध्यप्रदेश में रियासतों की संख्या कितनी है ? उत्तर-  61

प्रश्न-  डॉ. शंकर दयाल शर्मा का जन्म कब और कहां हुआ थ ? उत्तर-  भोपाल में 1918

प्रश्न-  लता मंगेशकर का जन्म कहां हुआ था ? उत्तर-  मध्यप्रदेश के इंदौर

प्रश्न- पनिका जनजाति मध्यप्रदेश में कहां पाई जाती है ? उत्तर-  छिंदवाड़ा

प्रश्न-  भोपाल ट्रेजिडी के लेखक कौन हैं? उत्तर-  सुब्रहमण्यम

प्रश्न-   मध्यप्रदेश में ग्रीष्म ऋतु को क्या कहा जाता है? उत्तर-  यूनाला

क्या आप भी जीतना चाहते है हजारों रुपए का इनाम तो करना होगा बस ये काम

आज आपको मिल रहा है हजारों रुपए जीतने का मौका, जानिए कैसे

Amazon दे रहा है 40 हजार रुपये जीतने का सुनहरा मौका, बस करना होगा ये काम

Related News