1. पृथ्वी दिवस कब मनाया जाता है? (a) 20 मार्च (b) 22 अप्रैल (c) 5 जून (d) 24 सितंबर उत्तर: b 2. पहली पृथ्वी दिवस कब मनाया गया था? (a) 1992 (b) 2001 (c) 1970 (d) 1982 उत्तर: c 3. पृथ्वी दिवस का जनक किसे कहा जाता है? (a) गेलॉर्ड नेल्सन (b) वंदना शिव (c) वांगारी मथाई (d) मार्क बॉयल उत्तर: a 4. पृथ्वी दिवस 2020 की थीम क्या है? (a) Rhyming with nature (b) End Plastic Pollution (c) Save our species (d) Climate action उत्तर: d 5. पृथ्वी दिवस एक ...... घटना है. (a) वार्षिक कार्यक्रम (b) द्वि वार्षिक कार्यक्रम (c) त्रि-वार्षिक कार्यक्रम (d) चतुर्थ वार्षिक कार्यक्रम उत्तर: a 6. पहला पृथ्वी दिवस समारोह कहाँ आयोजित हुआ था? (a) स्वीडन (b) यूएसए (c) स्विट्जरलैंड (d) जापान उत्तर: b 7. हर साल पृथ्वी दिवस का निरीक्षण करने के लिए कौन सा अधिक उचित कारण है? (a) पर्यावरण संरक्षण के लिए सहायता करना (b) प्रजातियों की सुरक्षा के लिए (c) ओजोन परत को बचाने के लिए (d) उपरोक्त में से कोई नहीं उत्तर: a 8. निम्नलिखित में सी थीम और उसका वर्ष सुमेलित नहीं है? (a) “Environmental and Climate Literacy: 2017 (b) Climate action:2020 (c) Save our species:2019 (d) End Plastic Pollution:2021 उत्तर: d प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं के काम आएँगे ये प्रश्न क्या आप भी कर रहे है प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी तो ये प्रश्न आएँगे आपके काम इन प्रश्नों से आप पा सकते है प्रतियोगी परीक्षा में सफलता