अंबाला : पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और अन्य राजनीतिक दलों ने जहां तैयारियां शुरू कर दी है वहीं बीते दिनों कांग्रेस की तरफ से उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी गई है, इधर केबिनेट मंत्री अनिल विज ने इस बात के संकेत दिये है कि पार्टी पंजाब में अपने अकेले दम पर ही चुनाव लड़ेगी। उनका यह भी दावा है कि अभी जहां-जहां भी विधानसभा चुनाव होना है, वहां-वहां बीजेपी की ही सरकार बनने वाली है। विज का कहना है कि बीजेपी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है, जिसके राज्य में जनता को तो किसी तरह की परेशानी नहीं आती है वहीं विकास कार्य भी तेज गति से किया जाता है। विज ने हरियाणा समेत अन्य बीजेपी शासित राज्यों का उदाहरण दिया। उन्होंने यह भी कहा कि दलबदल कानून पहने से ही सख्त है, लेकिन इस कानून ने मुख्यमंत्रियों को निरंकुश बना दिया है।