गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मजाकिया अंदाज देखने को मिला। जहां एक दुकानदार से चर्चा करते हुए उन्होंने सांसद रवि किशन की चुटकी ली। मुख्यमंत्री योगी ने दुकानदार से पूछा कि मोमोज खाने के पश्चात् रवि किशन ने पेमेंट किया था कि नहीं। इसपर वहां मौजूद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित तमाम नेता हंसने लगे। तत्पश्चात, स्वयं रवि किशन खड़े होकर सफाई देने लगे। उन्होंने दुकानदार से कहा कि बताओ मैंने पैसे दिया था कि नहीं। इसपर दुकानदार ने कहा- हां दिया था। दरअसल, पिछले बुधवार को जेपी नड्डा गोरखपुर पहुंचे थे। जहां मुख्यमंत्री योगी, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी सहित तमाम बड़े नेताओं ने उनका स्वागत किया। फिर उन्होंने कई कार्यक्रमों में भाग लिया। इस बीच एक कार्यक्रम के चलते मुख्यमंत्री योगी ने हंसते हुए एक दुकानदार से पूछा कि इनमें (भाजपा नेताओं) से कोई तुम्हारी दुकान पर आया था। जिसपर दुकावाले ने कहा- हां, सांसद जी (रवि किशन) आए थे। जिसपर मुख्यमंत्री योगी ने पूछा क्या खाया था? तो दुकानदार ने कहा- मोमोज। ये सुनकर मुख्यमंत्री ने मजाकिया अंदाज में कहा पेमेंट वगैरह किया था कि नहीं। ये सुनते ही नड्डा, भूपेंद्र चौधरी सहित जितने भी लोग वहां थे सभी हंसने लगे। रवि किशन ठीक मुख्यमंत्री योगी के पीछे बैठे थे। ये वार्तालाप सुनकर वो तुरंत उठ खड़े हुए तथा दुकानदार से कहा बताओ ना पैसे दिए थे कि नहीं? जिसपर दुकानदार 'हां' में जवाब दिया। इस पूरे घटनाक्रम के चलते सभी हंस रहे थे। MP के खिलाड़ियों ने फिर किया राज्य का नाम रोशन, राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों से करेगी सम्मानित 'जब तक श्रीराम मंदिर नहीं बनेगा तब तक शादी नहीं करूँगा', 32 साल बाद पूरा हुआ 'भोजपाली बाबा' का प्रण, अयोध्या से आया निमंत्रण पुरानी दुश्मनी का हुआ खौफनाक 'अंत', मामला जानकर काँप उठेगी रूह