पहाड़ी-चट्टानी रास्ते हों या फिर कीचड़- फिसलन भरी जमीन हो या कोई बढ़िया हाइवे ही क्यों न हो, एडवेंचर बाइक्स को चलाने का जो मजा होता है वो किसी भी चीज में नहीं मिलता है । ये बाइक्स हर रास्ते और कंडिशन में आपके उम्मीदों पर खरा उतर जाती है। ये एडवेंचर मोटरसाइकिलें खास तौर बनाई एडवेंचरस लोगों के लिए, और अगर आप समझते हैं कि ये बाइक्स का मूल्य बहुत अधिक होगा तो ऐसा बिल्कुल नहीं है। ये किफायती मूल्यों पर पर भी बाजार में उपलब्ध हैं, तो चलिए जानते हैं... Hero Xpulse 200: हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) की एक्स पल्स 200 (Hero Xpulse 200) में 200cc का सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड इंजन भी दिया जा रहा है। जिसमे फ्रंट व्हील 21 इंच का और रियर व्हील 18 इंच का दिया गया है जो कि एक स्पोक व्हील डिजाइन भी मिल रहा है। जिसमे 220 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है। इसकी एक्स-शोरूम मूल्य1.27 लाख रुपये है। Honda CB200X: होंडा मोटर्स (Honda Motors) की CB 200एक्स (Honda CB200X) 184.4cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन के सतह दिया जा रहा है, जो 17bhp की अधिकतम पावर और 16.1Nm का उच्चतम टॉर्क उत्पन्न करने की क्षमता रखता है। जिसमे डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलईडी हेडलैंप, इंजन काउल और गोल्डन USD फोर्क्स जैसी जैसी खूबियां भी दी जा रही है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत1.48 लाख रुपये है। अगस्त माह के इस दिन लॉन्च होने वाली है नई बाइक्स एकदम डिफरेंट कलर में पेश की जाएगी हुंडई की नई कार i20 के बाद i30 लॉन्च करने जा रही हुंडई, जानिए क्या होगी खासियत