प्रतियोगी परीक्षा में हिस्सा लेने वाले छात्रों के लिए यह जानकारी काफी आवश्यक साबित हो सकती है. क्योंकि हम ऐसे प्रश्नो का भंडार उत्तर सहित लाए है, जो प्रतियोगी परीक्षा में पूछे जाते है. 1817 में हिन्दू कॉलेज की कलकत्ता में किसने स्थापना की थी ? कौन सी आकृति भूमिगत जल से बनी है ? - कार्स्टविडो क्षेत्रफल की दृष्टि से विश्व में भारत का स्थान कौन सा है ? - सातवां खरीफ की फसल है? - मक्का खुदाई खिदमतगार की स्थापना किसने की ? - खान अब्दुल गफ्फार खान गंगा यमुना नदी का संगम स्थल कहॉ स्थित है ? - इलाहाबाद में गीत गोविन्द के रचियता कौन है ? - जयदेव गुगली नामक शब्दावली किस खेल से है? - क्रिकेट से गॉव के मेले में पंजीकरण शुल्क से किसे आय होती है ? - जिला परिषद को गोधरा कांड किस लिए प्रसिद्ध है ? - रेलगाडी में लोगों को जलाये जाने के लिए गौतम बुद्ध के पिता का नाम क्या है ? - शुद्धोधन ग्रामीण क्षेत्र में छोटे - छोटे मामलों का निपटारा कौन करता है ? - अनुमंडलाधिकारी घाना पक्षी अभ्यारण्य किस राज्य में है ? - राजस्थान चना किस फसल के अन्तर्गत आता है ? - दलहन चन्द्रमा की सतह पर उतरने वाला प्रथम व्यक्ति कौन था ? - नील आर्मस्ट्रांग चारमीनार कहां स्थित है ? - हैदराबाद जाकिर हुसैन का सम्बन्ध किससे है ? - तबला वादन से जापान की राजधानी टोक्यो को किस उपनाम से जाना जाता है ? - ओसाका जिम कार्बेट नेशनल पार्क कहॉ स्थित है ? - उत्तरांचल डिमांड ड्राफ्ट को क्रास क्यों किया जाता है ? - ताकि भुगतान बैंक के खाते के द्वारा ही किया जा सके डॉ अब्दुल कलाम सर्वाधिक किस क्षेत्र से प्रसिद्ध हुए ? - विज्ञान इन्हें भी पढ़ें... भारत का सर्वाधिक साक्षर राज्य कौन सा है ? इन प्रश्नों का उत्तर हर छात्र के पास होना चाहिए वह सामान्य ज्ञान प्रश्न जो आपके लिए जानना जरूरी हैं...