ऐसा कौन सा पक्षी है जिसके पंख नहीं होते हैं?

जनरल नॉलेज का ज्ञान छात्रों के लिए सरकारी परीक्षाओं का मार्ग सरल बना देता है. वही सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए यह लेख उपयोगी हो सकता है. इस लेख के जरिए आज हम आपको भारत भूगोल के महत्वपूर्ण प्रश्नो की जानकारी दें रहे हैं. जो आपको सरकारी परीक्षाओं में सहायता कर सकते हैं. ऐसे प्रश्न आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाने में सहायता कर सकते हैं.

सवाल 1 - कौन सा जानवर है जो 30 फीट तक कूद सकता है? जवाब 1 - कंगारू ही वो जानवर है जो 30 फीट तक कूद सकता है?

सवाल 2 - भारत का सबसे छोटा राज्य कौन सा है? जवाब 2 - भारत का सबसे छोटा राज्य गोवा है.

सवाल 3 - भारत का राष्ट्रीय भोजन क्या है? जवाब 3 - भारत का राष्ट्रीय भोजन खिचड़ी है.

सवाल 4 - ऐसा कौन सा पक्षी है जिसके पंख नहीं होते हैं? जवाब 4 - कीवी, एपटरीगिडे परिवार और एपट्रीक्स जेनस का विश्व में पाए जाने वाला सबसे छोटा जीवित और न उड़ने वाला पक्षी है.

सवाल 5 - भारत में सूरज सबसे पहले कौन सी जगह निकलता है? जवाब 5 - भारत में सूरज सबसे पहले अरुणाचल प्रदेश में निकलता है.

सवाल 6 - पोस्टमैन के नाम से कौन सा पक्षी प्रसिद्ध है? जवाब 6 - पोस्टमैन के नाम से कबूतर प्रसिद्ध है.

सवाल 7 - भारत का राष्ट्रीय पेड़ कौन सा है? जवाब 7 - बरगद का पेड़ भारत का राष्ट्रीय पेड़ है.

'नवाजुद्दीन को कई बार गलत समझा जाता है...', एक्टर को लेकर बोले अनुराग कश्यप

दुनिया में कौन सा देश सबसे ज्यादा शिक्षित है?

इस देश में है समोसे पर बैन?

Related News