काबुल: अफगानिस्तान के पंजशीर इलाके पर आतंकी संगठन तालिबान ने कब्जा करने का दावा किया है. किन्तु इस दावे के बाद बीती रात को एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. दरअसल, पंजशीर घाटी में तालिबान के ठिकानों पर सोमवार देर रात को एयर स्ट्राइक हुई है. रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि तालिबान के ठिकानों पर काफी नुकसान पहुंचा है. ऐसे में अब ये सवाल उठ रहा है कि ये हवाई हमले किसकी तरफ से किए गए हैं? طائرات عسكرية مجهولة تستهدف مواقع طالبان في وادي بنجشير وعودة للمواجهات بين المعارضة والحركة روسيا؟ طاجيكستان ؟ — Mohammed Alsulami| محمد السلمي (@mohalsulami) September 6, 2021 अफगानिस्तान की स्थानीय मीडिया और पत्रकारों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, तालिबान के ठिकानों पर पंजशीर में अटैक हुआ है. अज्ञात लड़ाकू विमानों ने ये हमला किया है. मुहम्मद अल्सुल्मानी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'अज्ञात विमान तालिबान के ठिकानों पर हमला किया और रेजिस्टेंट फोर्सेस वाले इलाके में चले गए. ये किसने किया, रूस या ताजिकिस्तान?' उल्लेखनीय है कि तालिबान का दावा है कि पंजशीर पर अब उसका कब्जा हो चुका है और अफगानिस्तान की लड़ाई अब खत्म हो गई है. किन्तु पंजशीर की ज़मीन से जंग लड़ रहे नॉर्दर्न एलायंस के लड़ाकों और उनके चीफ अहमद मसूद का कहना है कि वह खून के आखिरी कतरे तक लड़ेंगे. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि आतंकी संगठन तालिबान को मुंहतोड़ जवाब किसने दिया? अफगानिस्तान के कई पत्रकारों द्वारा जो अटकलें लगाई जा रही हैं, उनमें ताजिकिस्तान का नाम सबसे ऊपर आता है. क्योंकि अहमद मसूद के इन दिनों ताजिकिस्तान में होने की बात कही जा रही है. इसके साथ ही जब तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्जा किया था, उस समय अफगान सेना के कई सैनिक, लड़ाकू विमान यहां से निकलकर ताजिकिस्तान तक पहुंचने में सफल हो पाए थे. श्रीलंका ने यूक्रेन और रूस के साथ पर्यटन को बढ़ावा देने की पहल की शुरू इस देश में 2 साल के बच्चे को लगी कोरोना वैक्सीन, बना ऐसा करने वाला दुनिया का पहला मुल्क हार नहीं मानेगा पंजशीर.., तालिबान के ठिकानों पर 'अज्ञात लड़ाकू विमानों' ने रातभर बरसाए बम