जनरल नॉलेज का ज्ञान छात्रों के लिए सरकारी परीक्षाओं का मार्ग सरल बना देता है. वही सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए यह लेख उपयोगी हो सकता है. इस लेख के जरिए आज हम आपको भारत भूगोल के महत्वपूर्ण प्रश्नो की जानकारी दें रहे हैं. जो आपको सरकारी परीक्षाओं में सहायता कर सकते हैं. ऐसे प्रश्न आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाने में सहायता कर सकते हैं. सवाल 1 - इंसान की खोपड़ी में कुल कितनी हड्डियां होती हैं? जवाब 1 - इंसान की खोपड़ी में कुल 22 हड्डियां होती हैं. सवाल 2 - कौन सा फल बैक्टीरिया को मार देता है? जवाब 2 - नींबू बैक्टीरिया को मार देता है. सवाल 3 - छोटा भारत किस देश को कहा जाता है? जवाब 3 - फिजी को छोटा भारत कहा जाता है. सवाल 4 - पाकिस्तान की राष्ट्रीय मिठाई क्या है? जवाब 4 - पाकिस्तान की राष्ट्रीय मिठाई गुलाब जामुन है. सवाल 5 - बांस का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौन सा है? जवाब 5 - बांस का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य असम है. सवाल 6 - कौन सा जानवर सारा काम अपनी नाक से करता है? जवाब 6 - हाथी अपना सारा काम नाक से करता है. सवाल 7 - दुनिया के किस शहर को सात पहाड़ियों का नगर कहा जाता है? जवाब 7 - सिटी ऑफ रोम को सात पहाड़ियों का शहर कहा जाता है. यह शहर सात पहाड़ियों से घिरा हुआ होने के कारण सात पहाड़ियों का नगर कहलाता है. पीले रंग की नदी किस देश में बहती है? भारत में पहला रेलवे स्टेशन कहाँ बनाया गया था? विश्व की सबसे लंबी नदी कौन सी है?