जनरल नॉलेज का ज्ञान छात्रों के लिए सरकारी परीक्षाओं का मार्ग सरल बना देता है. वही सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए यह लेख उपयोगी हो सकता है. इस लेख के जरिए आज हम आपको भारत भूगोल के महत्वपूर्ण प्रश्नो की जानकारी दें रहे हैं. जो आपको सरकारी परीक्षाओं में सहायता कर सकते हैं. ऐसे प्रश्न आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाने में सहायता कर सकते हैं. सवाल 1 - कौन-से जीव का खून सफेद रंग का होता है? जवाब 1 - कॉकरोच का खून सफेद रंग का होता है. सवाल 2 - सांप सबसे ज्यादा कहां काटते हैं? जवाब 2 - सर्पदंश के अधिकतर मामले हाथ, पैर और टखनों पर होते हैं. सवाल 3 - भारत का सबसे खतरनाक सांप कौन सा है? जवाब 3 - भारत में सबसे खतरनाक सांपों में से एक ग्रीन पिट वाइपर है. सवाल 4 - सबसे भयंकर सांप कौन सा होता है? जवाब 4 - सबसे खतरनाक सांप की लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर इनलैंड ताइपन आता है. सवाल 5 - सांप की आयु कितनी होती है? जवाब 5 - सांप की उम्र उसकी नस्ल पर निर्धारित है जैसे कॉर्न सांप 5-10 साल तक जिंदा रहते हैं, बॉल पायथन लगभग 20-30 साल तक जिंदा रहता है, किंग स्नेक एक छोटी, पतली प्रजाति के सांप 12-15 साल तक जीवित रहते हैं. सवाल 6 - सांप कितनी दूर तक देख सकता है? जवाब 6 - एक सांप करीब 2 किलोमीटर दूर तक देख सकता है. सवाल 7 - सांप 24 घंटे में कितनी देर तक सोते हैं? जवाब 7 - सांप 24 घंटे में करीब 16 घंटे तक सोते हैं. सवाल 8 - सांप के काटने पर क्या खाना चाहिए? जवाब 8 - सांप के काटने पर पीड़ित को तुरंत थोड़ा ज्यादा घी खिलाकर उल्टी करवा दें. इसके बाद उसे 10-15 बार गुनगुना पानी पिलाकर उल्टी कराएं. काली मौत कौन सी बीमारी को कहा जाता है? सोने की गाड़ी कौन-से देश में चलती है? ‘यादविंद्र कप’ किस खेल से जुड़ा हुआ है?