प्रश्न- खैरागढ़ रियासत का संबंध किस भाग के राज्य से था ? उत्तर- भाग-क राज्य प्रश्न- भाग -क राज्य की राजधानी क्या थी ? उत्तर- नागपुर प्रश्न- भाग-क राज्य कितने संभाग व जिलों में विभक्त था ? उत्तर- 5 संभाग एवं 22 जिले। प्रश्न- राज्य सरकार एवं उनकी कार्यप्रणाली का वर्णन संविधान के किस अनुच्छेद में किया गया है ? उत्तर- भाग-6 में अनुच्छेद 152 से अनुच्छेद 237 Question-सिंगरौली जिला विधिवत रूप में कब अस्तित्व में आया? Answer-24 मई, 2008 Question-मध्यप्रदेश में गुप्तकालीन शिव मन्दिर कहा पर हैं ? Answer-भूमरा Question-"चॉंद का मुंह टेढ़ा हैं" किसकी रचना हैं ? Answer-गजानन माधव मुक्तिबोध Question-मध्य प्रदेश के 47.6% भाग पर कौन-सी मिट्टी पाई जाती हैं ? Answer-काली मिट्टी Question-राष्ट्रीय नदी जोड़ो परियोजना लागू करने में मध्य्प्रदेश राज्य का कौनसा स्थान हैं? Answer-प्रथम Question-देश का प्रथम सौर चालित टेलिफोन एक्सचेंज मध्यप्रदेश में कहाँ पर हैं? Answer-शिवपुरी Question-गोंड जनजाति के भाग नही हैं? Answer-हल्बागोंड Question-श्योपुर किस संभाग में शामिल हैं? Answer-चम्बल Question-देश का कला भवन मध्यप्रदेश के किस जिले में हैं? Answer-उज्जैन Question-मध्यप्रदेश में किस स्थान पर यूरेनियम होने के अवशेष मिले हैं? Answer-शहडोल Question-भरहुत के विश्व प्रसिद्ध स्तूप जिनका निर्माण मौर्यकाल मे हुआ वर्तमान मे किस जिले में है? Answer-सतना Question-कुषाणों के उन्मूलन के लिए किस वंश के राजाओं ने दस अश्वमेघ यज्ञ करवाये थें? Answer-नाग वंश Question-म.प्र मे किस प्रकार का बांस पाया जाता है? Answer-डेंड्रोकैलमस Question-अनुसूचित जातियो की सर्वाधिक जनसंख्या किस जिले में है? Answer-उज्जैन पंजाब के लोक नृत्य कौन-कौन से हैं? पंजाब राज्य में कुल कितने नगर निगम है? पंजाब में कुल कितनी विधानसभा सीटें हैं?