जनरल नॉलेज का ज्ञान छात्रों के लिए सरकारी परीक्षाओं का मार्ग सरल बना देता है. वही सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए यह लेख उपयोगी हो सकता है. इस लेख के जरिए आज हम आपको भारत भूगोल के महत्वपूर्ण प्रश्नो की जानकारी दें रहे हैं. जो आपको सरकारी परीक्षाओं में सहायता कर सकते हैं. ऐसे प्रश्न आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाने में सहायता कर सकते हैं. सवाल 1 - यूपी के किस जिले में तांबा पाया जाता है? जवाब 1 - यूपी के ललितपुर जिले का सोनराई क्षेत्र तांबा उत्पादन का प्रमुख क्षेत्र है. सवाल 2 - भारत के किस मेले को अंतरिक्ष से भी देखा जा सकता है? जवाब 2 - कुंभ मेले को अंतरिक्ष से भी देखा जा सकता है. सवाल 3 - किस देश का राष्ट्रीय फल केला है? जवाब 3 - कंबोडिया का राष्ट्रीय फल केला है. सवाल 4 - भारत का सबसे अमीर राज्य कौन सा है? जवाब 4 - भारत का सबसे अमीर राज्य महाराष्ट्र है. सवाल 5 - पानी का जहाज सबसे पहले किस देश ने बनाया था? जवाब 5 - पानी का जहाज सबसे पहले ब्रिटेन ने बनाया था. सवाल 6 - दुनिया की सबसे पुरानी फसल कौन सी है? जवाब 6 - दुनिया की सबसे पुरानी फसल जौ है. सवाल 7 - सबसे ज्यादा भेड़ किस देश में पाई जाती हैं? जवाब 7 - सबसे ज्यादा भेड़ ऑस्ट्रेलिया में पाई जाती हैं. सवाल 8 - भारत के किस राज्य में सरसों का सबसे ज्यादा उत्पादन किया जाता है? जवाब 8 - राजस्थान में सरसों का सबसे ज्यादा उत्पादन किया जाता है. मिलारेपा: वो एकमात्र साधू, जो अध्यात्म की सीढ़ियों से कैलाश के शिखर पर पहुंचा दुनिया का सबसे लंबा रेलवे प्लेटफॉर्म कहां है? भारत के किस राज्य में गरीबों की संख्या सबसे ज्यादा है?