जनरल नॉलेज का ज्ञान छात्रों के लिए सरकारी परीक्षाओं का मार्ग सरल बना देता है. वही सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए यह लेख उपयोगी हो सकता है. इस लेख के जरिए आज हम आपको भारत भूगोल के महत्वपूर्ण प्रश्नो की जानकारी दें रहे हैं. जो आपको सरकारी परीक्षाओं में सहायता कर सकते हैं. ऐसे प्रश्न आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाने में सहायता कर सकते हैं. सवाल 1 - क्या आप बता सकते हैं कि आखिर महात्मा गांधी ने किस साल साबरमती आश्रम की स्थापना की थी? जवाब 1 - बता दें कि महात्मा गांधी ने 1916 में साबरमती आश्रम की स्थापना की थी. सवाल 2 - बताएं आखिर किस मुगल बादशाह ने भारत में पहली ब्रिटिश फैक्ट्री स्थापित करने के आदेश दिए थे? जवाब 2 - दरअसल, मुगल बादशाह जहांगीर ने भारत में पहली ब्रिटिश फैक्ट्री स्थापित करने के आदेश दिए थे. सवाल 3 - बताएं भारतीय संविधान में अनुच्छेद का प्रावधान हमने किस देश से लिया है? जवाब 3 - बता दें कि भारतीय संविधान में अनुच्छेद का प्रावधान हमने जापान से लिया है. सवाल 4 - क्या आप जानते हैं कि आखिर मधुशाला कविता के लेखक कौन हैं? जवाब 4 - दरअसल, मधुशाला कविता के लेखक हरिवंश राय बच्चन हैं. सवाल 5 - बताएं आखिर दुनिया के किस देश को 'Land of Thunderbolt' के नाम से भी जाना जाता है? जवाब 5 - दरअसल, Land of Thunderbolt के नाम से भारत के पड़ोसी देश भूटान को जाना जाता है. सवाल 6 - बताएं दुनिया का एकमात्र वो कौन सा देश है, जिसका झंडा Recatngle शेप में नहीं है? जवाब 6 - दरअसल, नेपाल (Nepal) दुनिया का एकमात्र वो देश है, जिसका झंडा Recatngle शेप में नहीं है. सवाल 7 - बताएं आखिर संतोष ट्रॉफी (Santosh Trophy) का संबंध किस खेल से है? जवाब 7 - बता दें कि संतोष ट्रॉफी का संबंध फुटबॉल (Football) से हैं. सवाल 8 - क्या आप जानते हैं कि आखिर अमीर खुसरो किस सम्राट के दरबार में कवि थे? जवाब 8 - दरअसल, अमीर खुसरो अलाउद्दीन खिलजी के दरबार में कवि थे. हालांकि, उन्हें 10 सुल्तानों का संरक्षण प्राप्त था. किस देश में प्लास्टिक के नोट चलते हैं? बंगाल के किस नवाब ने मुंगेर को अपनी राजधानी बनाया था? क्या आप जानते है अयोध्या राम मंदिर में सबसे ज्यादा किसने दान दिया?