Q. 1 राजस्थान में संभागीय व्यवस्था को समाप्त किसने किया? Ans.- मोहनलाल सुखाड़िया ने Q. 2 राजस्थान का नवीनतम संभाग कौनसा हैं? Ans.- भरतपुर Q. 3 राजस्थान का राज्य पषु कौनसा हैं? Ans.- चिंकारा Q. 4 राजस्थान के राज्य पषु चिंकारा को राज्य पषु का दर्जा कब मिला? Ans.- 22 मई, 1981 Q. 5 चिंकारे का वैज्ञानिक नाम क्या हैं? Ans.- गजेला-गजेला Q. 6 चिंकारे को किस उपनाम से भी जाना जाता हैं? Ans.- छोटा हरिण Q. 7 चिंकारा के लिए कौनसा अभयारण्य प्रसिद्ध हैं? Ans.- नाहरगढ़ अभयारण्य(जयपुर) Q. 8 राजस्थान में सर्वाधिक चिंकारे किस जिले में देखे जातें हैं? Ans.- जोधपुर में Q. 9 चिंकारा किस जिले का शुभंकर हैं? Ans.- श्रीगगांनगर Q. 10 राजस्थान का राज्य पक्षी कौनसा हैं? Ans.- गोडावण Q. 11 गोडावण को राज्य पक्षी का दर्जा कब मिला? Ans.- 21 मई, 1981 Q. 12 राजस्थान के राज्य पक्षी गोडावण का वैज्ञानिक नाम क्या हैं? Ans.- क्रायोटिस नाइग्रीसेप्स Q. 13 गोडावण के स्थानीय भाषा में नाम क्या हैं? Ans.- सोहनचिड़ी , शर्मिला Q. 14 गोडावण को हाड़ौती भाषा में किस नाम से जाना जाता हैं? Ans.- मालमोरड़ी Q. 15 गोडावण के प्रजनन हेतु कौनसा जन्तुआलय प्रसिद्ध हैं? Ans.- जोधपुर Q. 16 राजस्थान का राज्य पुष्प कौनसा हैं? Ans.- रोहिड़ा Q. 17 रोहिड़े का वैज्ञानिक नाम क्या हैं? Ans.- टिकोमेला अंडूलेटा Q. 18 राजस्थान का राज्य वृक्ष कौनसा हैं? Ans.- खेजड़ी Q. 19 खेजड़ी का वानस्पतिक नाम क्या हैं? Ans.- प्रोसेपिस सिनेरेरिया Q. 20 खेजड़ी के सर्वाधिक वृक्ष किस जिले में मिलते हैं? Ans.- नागौर में राजस्थान में संभागीय व्यवस्था की शुरुआत कब हुई? राजस्थान में 24 नये जिले प्रस्तावित किस कमेटी ने किये? राजस्थान उर्दू अकादमी संस्थान कहाँ स्थित हैं?