हिंदी भाषा की लिपि कौनसी है ? देवनागरी हमारी आकाशगंगा का नाम क्या है ? दुग्ध मेखला या मिल्की वे हिंदी भाषा का पहला समाचारपत्र कौनसा था ? उदंत मार्तण्ड तुलसीदासकृत रामचरितमानस हिंदी भाषा की किस बोली में लिखी गयी है ? अवधी हरियाणा के राज्यकवि कौन कहलाते हैं ? उदयभानु हंस आधुनिक ओलंपिक खेलों की शुरूआत कब और कहाँ से हुई ? एथेंस (यूनान) में 1896 में भारत ने किस खेल में ओलंपिक खेलों में 8 बार स्वर्ण पदक जीता है ? हाकी भारत ने आखिरी बार हाकी में स्वर्ण पदक कहाँ और कब जीता था ? 1980 मास्को में ओलंपिक खेलों का आयोजन कितने वर्षों के बाद होता है ? 4 वर्ष अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति का मुख्यालय कहाँ स्थित है ? लुसान (स्विट्जरलैंड सन 2012 में ओलंपिक खेल कहाँ हुए ? लन्दन ओलंपिक ध्वज में कितने गोले हैं ? 5 एक ओलंपिक में सर्वाधिक स्वर्ण पदक जीतने वाला खिलाड़ी कौन है ? माइकल फेल्प्स सन 2020 में ओलंपिक खेल कहाँ होंगे ? टोकियो (जापान) सन 2012 के ओलंपिक खेलों में कांस्य पदक जीतने वाली सायना नेहवाल का संबंध किस खेल से है ? बेडमिन्टन भारत ने ओलंपिक खेलों में पहली बार किस वर्ष भाग लिया था ? सन 1900 ओलंपिक खेलों में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी कौन है ? कर्णम मल्लेश्वरी Back to the Vedas (वेदों की ऑर लौटो) नारा किसने दिया था ? महर्षि दयानंद प्रसिद्द झंडा गीत “झंडा ऊँचा रहे हमारा” की रचना किसने की थी ? श्यामलाल गुप्त पार्षद पशुओं में ‘मिल्क फीवर’ बीमारी किसकी कमी के कारण होती है ? कैल्शियम मानव शरीर के किस अंग द्वारा यूरिया को रक्त से फ़िल्टर किया जाता है ? गुर्दे किस एकमात्र भारतीय को अर्थशास्त्र में नोबेल पुरस्कार मिला है ? प्रो. अमृत्य सेन भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्ला खाँ किस वाद्य यन्त्र के वादन में विख्यात रहे हैं ? शहनाई भारत के अन्तिम गवर्नर जनरल कौन थे ? सी.राजगोपालाचारी भिलाई इस्पात संयंत्र का निर्माण किस देश के सहयोग से किया गया था ? रूस उत्तरी ध्रुव में भारत के अनुसन्धान केन्द्र का नाम क्या है ? हिमाद्रि विश्व में माउन्ट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली प्रथम महिला कौन थी ? जापान की जुनको तबाई पीलिया किस अंग का रोग है ? यकृत या लीवर GK Questions “द्रव सभी दिशाओं में समान दाब पारित करता है” यह कथन किस नियम से सम्बंधित है ? पास्कल का नियम क्लोरोफिल का खनिज घटक क्या है ? मैग्नीशियम एल.पी.जी. गैस में क्या होता है ? ब्यूटेन किसने सर्वप्रथम अशोक के अभिलेखों को पढ़ा ? जेम्स प्रिंसेप किस बोद्ध भिक्षु के प्रभाव में अशोक ने बोद्ध धर्म ग्रहण किया ? उपगुप्त कौनसा मुग़ल बादशाह अशिक्षित था ? अकबर अमृतसर शहर की स्थापना किसने की ? गुरु रामदास ग़दर पार्टी का संस्थापक कौन था ? लाला हरदयाल सिख इतिहास में लंगर प्रथा किसने शुरू की ? गुरु अंगद देव सबसे प्राचीन वेद कौनसा है ? ऋग्वेद किस सुल्तान ने अपनी राजधानी दिल्ली से दौलताबाद स्थानान्तरित की ? मोहम्मद बिन तुगलक संयुक्त राष्ट्र संघ के पहले महासचिव कौन थे? पंचगंगा तथा दूधगंगा किसकी सहायक नदियाँ है भारत की कौन-सी नदी सुंदरवन डेल्टा बनाती है