क्या आप जानते है कि आखिर क्यों किया जाता है पेड़ों पर सफेद पेंट

अक्सर ही हम सभी घूमने जाते है ऐसे में रास्ते में हमे कई सारे पेड़ मिल जाते हैं. कई बार पेड़ों पर सफेद रंग पेंट होता है जो आप सभी ने देखा ही होगा. ऐसे में क्या कभी आपने सोचा है कि आखिर क्यों किया जाता है पेड़ों के आधे हिस्सों को सफेद पेंट. शायद नहीं, तो आइए आज हम आपको बताते है कि आखिर क्यों किया जाता है पेड़ों के आधे हिस्सों को सफेद पेंट. कहा जाता है कि पेड़ों पर पेंटिंग करने से उनकी आयु में लगातार वृद्धि होती है और साथ ही वह काफी दुरुस्त भी रहते हैं. पेड़ों को सफेद पेंट से इसलिए भी पेंट किया जाता है ताकि कोई उन्हें काट ना सके. पेड़ों पर सफेद पेंट मतलब कि वह वन विभाग की नजरों में हैं और अगर कोई उन्हें काटता हैं तो उसका बचना मुश्किल है.

कई ऐसी जगह भी है जहाँ पर पेड़ों को रंगने के लिए सफेद नहीं बल्कि नीले और लाल रंग का उपयोग किया जाता है. कई बार वन विभाग पेड़ों को बचाने के लिए उनपर कलर करवा देती हैं. अगर सभी बातों को मद्देनजर रखते हुए निष्कर्ष पर निकले तो यह बात है कि पेड़ पर किया जाने वाला रंग उनकी सुरक्षा के लिए किया जाता है.

Video: यहाँ मॉडलिंग के लिए मॉडल्स का नहीं बल्कि ड्रोन्स को इस्तेमाल किया जाता है

पिछले 100 सालों से पटरी पर उलटी दौड़ रही है ये ट्रेन

यहाँ भैंसों को लग गई है शराब की लत, किसान हैं परेशान

Related News