1. गांधी जी के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है? (a) उनका विवाह 13 वर्ष की आयु में कस्तूरबा माखनजी से हुआ था (b) गांधी जी लगभग 46 वर्ष की आयु में भारत लौटे (c) गोपाल कृष्ण गोखले को गांधी जी का राजनीतिक गुरु माना जाता है (d) उन्होंने 1918 में अहमदाबाद (गुजरात) में साबरमती आश्रम की स्थापना की उत्तर: d 2. चंपारण सत्याग्रह के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है? i इसे 1 अप्रैल 1918 को शुरू किया गया था ii चंपारण सत्याग्रह गांधी का पहला सत्याग्रह आंदोलन था iii यह किसान आंदोलन था (a) केवल i और iii (b) केवल ii और iii (c) सिर्फ i (d) केवल i और ii उत्तर: b 3. निम्नलिखित में से कौन व्यक्ति चंपारण सत्याग्रह से संबद्ध नहीं है? (a) ब्रजकिशोर प्रसाद (b) राजेन्द्र प्रसाद (c) अनुग्रह नारायण सिन्हा (d) गोविंद बल्लभ पंत उत्तर: d 4. निम्नलिखित में से कौन सा कथन 'The Story of My Experiments with Truth’के बारे में सही नहीं है? i. यह मूल रूप से अंग्रेजी भाषा में लिखा गया था ii. इसमें गांधी जी के बचपन से लेकर 1921 तक का जीवन शामिल है iii. यह पुस्तक मूल रूप से दो खंडों में प्रकाशित हुई, पहली 1927 में और दूसरी 1929 में (a) i या ii (b) सिर्फ i (c) ii और iii (d) i और iii उत्तर: c 5. भारत में गांधी जी का दूसरा सत्याग्रह निम्नलिखित में से कौन था? (a) खेड़ा सत्याग्रह (b) अहमदाबाद मिल की हड़ताल (c) चंपारण सत्याग्रह (d) इनमे से कोई भी नहीं उत्तर: b 6. भारत में ब्रिटिश राज के दौरान 'तीन कठिया' प्रथा क्या थी? (a) बिहार के किसानों द्वारा दिया जाने वाला एक प्रकार का किराया (b) "नील" की अनिवार्य खेती (c) एक प्रकार का तीर्थ कर जो किसानों द्वारा ब्रितानियों को दिया जाता था (d) इनमे से कोई भी नहीं उत्तर: b 7. महात्मा गांधी की माँ का क्या नाम था? (a) लीलावती (b) पुतली बाई (c) शारदा बाई (d) कुसुमा देवी उत्तर: b 8. गांधी जी को 'हाफ-न्यूड फकीर' किसने कहा था? (a) लॉर्ड माउंटबेटन (b) क्लेमेंट एटली (c) रामसे मैकडोनाल्ड (d) विंस्टन चर्चिल उत्तर: d 9. गांधी जी के नेतृत्व में आंदोलनों का सही कालानुक्रम क्या है? (a) खेड़ा किसान सत्याग्रह, खिलाफत और असहयोग आंदोलन, व्यक्तिगत सविनय अवज्ञा शुरू (b) असहयोग आंदोलन, चंपारण सत्याग्रह, खेड़ा किसान सत्याग्रह (c) खिलाफत आंदोलन, खेड़ा किसान सत्याग्रह, चंपारण सत्याग्रह (d) चंपारण सत्याग्रह, खिलाफत आंदोलन, खेड़ा खेड़ा किसान सत्याग्रह उत्तर: a 10. निम्नलिखित में से कौन सही ढंग से मेल नहीं खाता है? (a) गांधी-इरविन समझौता: 1931 (b) गांधी जी ने कांग्रेस के बेलगाम सत्र की अध्यक्षता की: 1926 (c) चौरी चौरा की घटना: 1922 (d) गांधी ने व्यक्तिगत नागरिक अवज्ञा आन्दोलन शुरू किया: 1933 उत्तर: b विक्रमशिला विश्वविद्यालय की स्थापना किसने की? BPSC पर आधारित ये प्रश्न उत्तर, आज ही करें अध्ययन शरीर में सबसे बड़ी अन्‍त:स्‍त्रावी ग्रन्थि कौन-सी है