1.’आल्हा-खण्ड’ जगनिक द्वारा लिखित रचना किस रस में लिखी गयी है ? (A) शृंगार (B) वीर (C) करुण (D) हास्य Answer: वीर 2.लौह युगीन संस्कृति के साक्ष्य प्राप्त हुए हैं (A) भिण्ड (B) मुरैना (C) ग्वालियर (C) ये सभी Answer: ये सभी 3.रीवा एवं सिवनी से प्राप्त विशाल पाषाण किस युग से सम्बन्धित (A) लौह-युगीन संस्कृति (B) महा पाषाण युग (C) वैदिक युग (D) इनमें से कोई नहीं Answer: महा पाषाण युग 4.’नर्मदा बचाओ आन्दोलन’ निम्न में से किस परियोजना के खिलाफ छेड़ रखा है | (A) सरदार सरोवर योजना (B) इन्दिरा सागर परियोजना (C) ओंकारेश्वर परियोजना (D) महेश्वर परियोजना Answer: इन्दिरा सागर परियोजना 5.’एतरेय ब्राह्यण’ में निम्न जाति का उल्लेख हुआ है (A) निषाद (B) भील (C) सहरिया (D) कोल Answer: निषाद 6.नर्मदा मंदिरों का निर्माण निम्न में से किन शासकों ने करवाया : (A) बुंदेला वंश के राजाओं ने (B) कल्चुरी वंश के राजाओं ने (C) नागपुर के भोंसलों ने (D) इन्दौर के होल्कर राजाओं ने Answer: नागपुर के भोंसलों ने 7.केन्द्र सरकार द्वारा निम्न को जैव मण्डलीय क्षेत्र घोषित किया गय (A) पचमढ़ी (C) अचानकमार (B) अमरकण्टक (D) ये सभी Answer: ये सभी 8.भारत की पहली अंतरिम निर्वाचित सरकार कहाँ गठित की गई थी (A) भारत में ही (B) अफगानिस्तान में (C) सोवियत रूस में (D) नेपाल में Answer: अफगानिस्तान में 9.काली मिट्टी की प्रमुख विशेषताएं क्या हैं | (A) आग्नेय चट्टानों से निर्मित (B) लोहे के कारण काला रंग (C) पानी की कमी होने पर दरारें पड़ जाना (D) उपरोक्त सभी Answer: उपरोक्त सभी 10.मालवा की जलवायु को किसने विश्व की श्रेष्ठ जलवायु कहा था ? (A) फाह्यान ने (B) ह्वेनसांग ने (C) बराह मिहिर ने (D) प्रो. वाकड़कर ने Answer: फाह्यान ने प्रतियोगी परीक्षा में काम आएँगे ये महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर UKPSC की तैयारी करने वाले जरूर पढ़ें ये प्रश्न उत्तर आपकी परीक्षा में भी आ सकते है इस तरह के प्रश्न