मंडी : जिले के एसपी गुरदेव चंद शर्मा के खाते में जल्द ही एक बड़ी उपलब्धि आ सकती हैं. ख़बरों की माने तो उनके सराहनीय कार्य के लिए उनके नाम की सिफारिश राष्ट्रपति पुलिस मेडल के लिए की गई है. जानकारी के मुताबिक यह सिफारिश हिमाचल प्रदेश पुलिस मुख्यालय द्वारा की गई हैं. इस संबंध में डीजीपी सीता राम मरडी द्वारा सूचना दी गई हैं. साथ ही डीजीपी ने जिले के आईपीएस अधिकारी गुरदेव चंद शर्मा की जमकर तारीफ भी की. डीजीपी ने शर्मा के नाम की सिफारिश करने के साथ ही कहा कि गुरदेव चंद शर्मा ने एसपी मंडी के पद पर रहते हुए मंडी जिला को बेहतर ढंग से संभाल रखा है. उन्होंने यह भी माना कि शर्मा में आपराधिक मामलों को बेहतरीन ढंग से सुलझाने की क्षमता हैं. डीजीपी सीता राम मरडी ने वह कारण भी बताया जिसे लेकर उन्होंने गुरदेव चंद के नाम की सिफारिश की. उन्होंने कहा कि शर्मा ने अभी तक पुलिस विभाग में जो भी योगदान दिया है उसी के आधार पर इनके नाम की सिफारिश राष्ट्रपति पुलिस मेडल के लिए की गई है. आपको बता दे कि गुरदेव चंद शर्मा 1997 बैच के एचपीएस अधिकारी हैं. 2009 से वे बतौर आईपीएस कार्य कर रहे हैं. 16 फरवरी का मोदी का भाषण, 10 मंत्र जो हमेशा आएंगे काम सीएम पटनायक ने 2675 करोड़ की 19 परियोजनाएं शुरू कीं किडनी सही होने पर भी कर दिया ऑपरेशन, डॉक्टर निलंबित