TRAI जाने कौन है एक्चुअल में 4G स्पीड प्रोवाइडर कंपनी ?

ट्राई के एक रिपोर्ट के मुताबिक जिओ को फ़ास्ट 4G नेटवर्क बताया गया है, क्रेडिट मूडीज ने कहा है कि रिलायंस जिओ ने 72 मिलियन सब्सक्राइबर्स  को प्राइम मेंबर बनाया है, इसके बाद जिओ देश कि पाचवे नंबर कि सबसे बड़ी कंपनी बन गयी है, 

मूडीज ने काफी सारे स्टेटमेंट दिए चलो आपको बता देते है:

* जिओ 72 मिलियन सब्सक्राइबर जोड़ना टेलीकॉम बिजनेस में अनिश्चिताओ को कम करेगा.

* जिओ 100 मिलियन कस्टमर्स के साथ  सरकारी कंपनी बीएसएनएल के करीब पहुँच गयी है.

* मुकेश अम्बानी ने 4G नेटवर्क पर 2 लाख करोड़ रुपये खर्च किये है. 

* मुकेश अम्बानी ने कहा कि जिओ की 4G सर्विस  क्वालिटी को हाई लेवल तक पहचान है, तथा कवरेज एरिया बढ़ाने पर फोकस करना होगा. 

निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के किये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे.

रिलायंस जिओ पर बैलन्स चेक करने का दूसरा तरीका

Jio ग्राहकों को मिलेगा 100GB फ्री डाटा !

जिओ के आने वाले DTH सेट टॉप बॉक्स के फीचर!

अन्य टेक कंपनियां नए प्लान ला सकती है, जिओ समर सरप्राइज ऑफर के बाद

4G डाउनलोड स्पीड मामले में Jio सबसे तेज : TRAI

 

 

Related News