IPL2018 का सबसे सस्ता कप्तान कौन ?

IPL2018 : इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन का आगाज होने में अब बहुत कम समय बचा है. सभी टीमों के खिलाड़ी जीत की तैयारियों में जुटे हुए हैं. लेकिन साउथ अफ्रीका में ऑस्ट्रेलियाई टीम के दो बड़े खिलाड़ियों के बॉल टेंपरिंग केस में फंसने का असर इंडियन प्रीमियर लीग की दो टीमों पर भी पड़ा. राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद को अपने कप्तान गंवाने पड़े. डेविड वॉर्नर और स्टीवन स्मिथ को आईपीएल से निकाल दिया गया. खैर अब राजस्थान ने स्मिथ की जगह रहाणे और हैदराबाद ने वॉर्नर की जगह विलियमसन को कप्तान बनाया है. ऐसे में सभी टीमों के कप्तान सेट हो गए हैं. IPL2018 का सबसे महंगा और सबसे सस्ता कप्तान कौन है, जानिए-

-IPL2018 का सबसे महंगा कप्तान RCB के पास है. जी हां विराट को टीम ने 17 करोड़ रुपए देकर रिटेन किया है -IPL2018 के दूसरे सबसे महंगे कप्तानों के मामले में दो दिग्गजों का नाम है, CSK के धोनी और मुंबई इंडियंस के रोहित शर्मा. दोनों टीमों  ने इन खिलाड़ियों को 15-15 करोड़ रुपए देकर कमान सौपी है. -तीसरे पायदान पर पंजाब के कप्तान आर आश्विन का कब्ज़ा है उन्हें 7.6 करोड़ की कीमत मिली है.    -KKR  ने कार्तिक को 7.4 करोड़ दे कर कप्तान नियुक्त किया है.  -कंगारू कप्तान स्टीव स्मिथ की IPL2018 से कथित विदाई के बाद राजस्थान रॉयल्स ने 4 करोड़ की कीमत वाले आजिंक्य रहाणे को टीम का कप्तान बनाया है.  -वही डेविड वार्नर भी बाल टेंपरिंग विवाद के चलते IPL2018 से विदा हो चुके है, उनकी जगह 3 करोड़ के केन विलियम्सन सनराइजर हैदराबाद के कप्तान बने है. - तो इस तरह सबसे सस्ते कप्तान है, एक समय आईपीएल के सबसे महंगे खिलाडी बने गौतम गंभीर, जो मात्रा 2.8 करोड़ में बिकने के बाद दिल्ली की कमान संभाल रहे है.  

IPL 2018 वीडियो : एक नज़र में आईपीएल के 10 साल का सफर

राष्ट्रमंडल खेल 2018 : खेल महाकुम्भ के रोचक तथ्य और आंकड़े

डेरेन लेहमन का कोच पद से इस्तीफ़ा

क्रिकेट को कलंकित करने वाले स्मिथ ने कभी किये थे ये कारनामें

 

Related News