सिद्धू ने किसे कहा, माँ का दूध पिया है तो..

पंजाब में सरकार के खिलाफ पोल खोल रैली में विपक्षी नेताओं की बयानबाजी चरम पर है, इसी क्रम में बड़बोले नवजोत सिंह सिद्धू ने भी सुखबीर बादल और बिक्रम सिंह मजीठिया दोनों को निशाने पर लिया. सिद्धू ने अपने खास अंदाज में कहा कि मजीठिया समाज पर कलंक है, उसका नाम काले अक्षरों में लिखा जाएगा, सिद्धू ने चंडीगढ़ में सुखबीर बादल और मजीठिया पर जमकर हमला करते किया और इस दौरान वे दोनों नेताओं के खिलाफ बेहद हल्की भाषा के प्रयोग से भी नहीं चुके.

इसी तरह सिद्धू ने संगरूर में आयोजित एक सभा में भी अपनी बयानबाजी जारी रखी और   सुखबीर बादल को निशाने पर लेते हुए एक बार फिर शब्‍द मर्यादा की सीमा को लांघ दिया. सिद्धू ने कहा, ' मां का दूध पिया है तो सुक्खा (सुखबीर) पंजाब के मुद्दों पर बहस करने के लिए अाएं, पंजाब के किसी भी गांव, किसी भी नुक्कड़ या किसी भी जगह पर कुर्सी बिछा कर बैठकर वह बहस करें, पिछले दस वर्ष के दौरान पंजाब को लूट कर खाने वाले बादलों से बहस करने को मैं नवजोत सिंह सिद्धू तैयार हूं.'

वह अपने खास अंदाज में बोले, 'राज नहीं सेवा का नारा लगाकर पंजाब की सेवा नहीं, पंजाब का मेवा खा गया सुक्खा.' 

सुखबीर सिंह बादल हुए बेशर्म- कांग्रेस

सुखबीर ने कैप्टन अमरिंदर को बनारसी ठग बताया

प्रदेश की राजधानी में आज की मुख्य हलचल

 

Related News