भारत में ठीक हो रहे हैं 96% मरीज, तो क्या जल्द खत्म हो सकता है कोरोना वायरस?

इस समय पूरे भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व को कोरोना वायरस ने अपनी चपेट में जकड़ रखा है. इससे निकलने के प्रयास लगातार जारी है. ऐसे में हाल ही में W.h.o. के स्टेट कोऑर्डिनेटर श्री अभिषेक जैन ने बताया कि, ''भारत में 96%मरीज ठीक हो रहे हैं मास्क ,सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेंस यह आपके जीवन का हिस्सा रहेंगे तभी आप कोरोना से लड़ पाएंगे.''

जी हाँ, हाल ही में श्री जैन ने कहा, ''लॉक डाउन के कारण इसको रोकने में काफी हद तक मदद मिली है. अभी सारे आईएएस, पुलिस एवं हेल्थ वर्कर पूरे प्रदेश का स्टाफ कोरोना को रोकने की दिशा में काम कर रहा है लॉक डाउन खुलने के बाद, हमें सस्टेनेबल सिस्टम बनाना होगा क्योंकि कोरोनावायरस इतनी जल्दी खत्म होने वाला नहीं है. भविष्य में सरकार को सर्दी जुकाम और फ्लू वाले मरीजों के लिए फ्लू क्लीनिक के नाम से डेडीकेटेड अस्पताल बनाने पड़ेंगे या वार्ड निर्धारित करने पड़ेंगे. एक बार लॉक डाउन खुलने के बाद अगर फिर से मरीज बढ़ते हैं तो भी दोबारा लॉक डाउन करने का कोई चांस नहीं है.''

केवल इतना ही नहीं आगे श्री जैन ने यह भी कहा कि, ''लोगों को अपनी बीमारी छुपाना बिल्कुल नहीं चाहिए उन्हें इस प्रकार का कोई भी लक्षण दिखता है तो तत्काल नजदीक के अस्पताल में चेकअप कराना चाहिए. दूसरे देशों के मुकाबले भारत में वायरस को कंट्रोल किया है जबकि मेडिकल सुविधा दूसरे देशों के मुकाबले भारत में कम है फिर भी भारत में हेल्थ वर्कर ने काफी अच्छा काम किया है. सरकार को सबसे पहले हेल्थ वर्कर्स को सारी सुविधाएं उपलब्ध कराना चाहिए जिससे वह अपने आपको सुरक्षित महसूस करेंगे तो ही जनता का इलाज कर पाएंगे.'' इस तरह भारत कहीं ना कहीं अभी भी सुरक्षित जोन में है लेकिन इसके लिए तैयारियां अभी भी की जानी चाहिए ताकि आगे खतरा ना हो.

21 मई को मुंबई में होंगे विधान परिषद के चुनाव, चुनाव आयोग ने किया ऐलान

कोरोना के बीच आई अच्छी खबर, 224 रुपये सस्ता हुआ एलपीजी सिलेंडर

लॉकडाउन के बीच हुई यह अनोखी शादी रहेगी यादगार, देखे वीडियो

Related News