जनरल नॉलेज का ज्ञान छात्रों के लिए सरकारी परीक्षाओं का मार्ग सरल बना देता है. वही सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए यह लेख उपयोगी हो सकता है. इस लेख के जरिए आज हम आपको भारत भूगोल के महत्वपूर्ण प्रश्नो की जानकारी दें रहे हैं. जो आपको सरकारी परीक्षाओं में सहायता कर सकते हैं. ऐसे प्रश्न आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाने में सहायता कर सकते हैं. 1.भारतीय संविधान का पहला संशोधन कब किया गया था 1951 2.भारत के पहले कानून मंत्री कौन थे डॉक्टर भीमराव अंबेडकर 3.सम्राट अशोक ने किस युद्ध के बाद बौद्ध धर्म अपना लिया था कलिंग युद्ध 4.कौन सा खनिज हृदय की धड़कन को कंट्रोल करता है पोटैशियम 5.मलेरिया किस पौधे से लिया जाता है सिनकोना 6.भारत के किस राज्य का राजभाषा अंग्रेजी है नागालैंड 7. बंदीपुर सेंचुरी किस राज्य में स्थित है कर्नाटक 8.किस मुगल शासक ने दीन - ए - इलाही धर्म चलाया था अकबर नंद वंश के संस्थापक कौन थे? मैग्सेसे अवार्ड पाने वाले पहले भारतीय कौन थे? सुल्तान अजलान शाह कप किस खेल से जुड़ा हुआ है?