जनरल नॉलेज का ज्ञान छात्रों के लिए सरकारी परीक्षाओं का मार्ग सरल बना देता है. वही सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए यह लेख उपयोगी हो सकता है. इस लेख के जरिए आज हम आपको भारत भूगोल के महत्वपूर्ण प्रश्नो की जानकारी दें रहे हैं. जो आपको सरकारी परीक्षाओं में सहायता कर सकते हैं. ऐसे प्रश्न आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाने में सहायता कर सकते हैं. सवाल- कौन सी लकड़ी में दीमक नहीं लग सकती है? जवाब- सालवुड प्रश्न- भारत की प्रथम महिला IAS ऑफिसर कौन थीं? उत्तर- अन्ना रामजन मल्होत्रा प्रश्न- भारत की पहली ट्रेन कब चली थी? उत्तर- 16 अप्रैल, 1853 प्रश्न- किस फूल का वजन 10 किलोग्राम तक होता है? उत्तर- रेफ्लेसिया. प्रश्न- कौन सा फूल 12 साल में एक बार ही खिलता है? उत्तर- नीलकुरिंजी का फूल प्रश्न- कौन सी नदी अपना रंग बदलती रहती है? उत्तर- कैनो क्रिस्टल्स नदी सवाल- गौतम बुद्ध के बचपन का क्या नाम था? जवाब- सिद्धार्थ देश में सबसे पहला आधार कार्ड किसका बना था? कौन सी अप्सरा ने अर्जुन को नपुंसक होने का श्राप दिया था? गुलाब किस देश का राष्ट्रीय फूल है?