हिमाचल में किसे CM बनाएगी कांग्रेस ? जीत के साथ ही कुर्सी की खींचतान शुरू

शिमला: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के परिणाम कांग्रेस के हाथ में सत्ता सौंप रहे हैं. 68 विधानसभा सीटों वाले राज्य में कांग्रेस 37 सीटों पर बढ़त के साथ स्पष्ट बहुमत में है. वहीं, सत्तारूढ़ भाजपा 28 सीटों पर संतोष करना पड़ रहा है. यहां तीन निर्दलीय प्रत्याशियों को भी मौका मिला है. जबकि, अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी (AAP) अपना खाता तक नहीं खोल सकी है. हालांकि, कांग्रेस की सरकार बनने की प्रचंड संभावनाओं के साथ ही नेताओं में CM की कुर्सी को लेकर लड़ाई शुरू हो गई है।  

CM पोस्ट की दौड़ में प्रदेश कांग्रेस इकाई की प्रमुख प्रतिभा सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, दिग्गज नेता सुधीर शर्मा और पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के पुत्र विक्रमादित्य सिंह शामिल हैं. लेकिन, प्रतिभा सिंह बाकी सबसे आगे बताई जा रही हैं. यदि कांग्रेस उन्हें CM बनाती है, तो प्रतिभा सिंह राज्य की प्रथम महिला मुख्यमंत्री होंगी. प्रतिभा सिंह, पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह की पत्नी हैं और फ़िलहाल मंडी से लोकसभा सांसद हैं. बता दें कि 1983 में CM बनने के बाद से वीरभद्र सिंह का प्रदेश कांग्रेस पर काफी दबदबा रहा था. जब भी पार्टी की सरकार बनी, वीरभद्र ही सीएम बने. 1983 के बाद यह पहला चुनाव है, जब कांग्रेस ने वीरभद्र सिंह के देहांत के बाद उनके बिना चुनाव लड़ा है.

हिमाचल कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू भी CM पद की रेस में शामिल हैं. सुक्खू ने नौदान सीट से चुनाव लड़ा है. वे हिमाचल प्रदेश कांग्रेस प्रचार समिति के प्रमुख भी हैं. मुकेश अग्निहोत्री भी सीएम बनने के लिए जोर लगा रहे हैं, वे चार बार के MLA हैं. 2017 से पहले वीरभद्र सिंह की अगुवाई वाली सरकार में उन्होंने अहम विभागों को भी संभाला था. वहीं, सीएम पद के एक और दावेदार विक्रमादित्य सिंह मंडी से सांसद प्रतिभा सिंह के पुत्र हैं. वे शिमला ग्रामीण से निरंतर दूसरी बार निर्वाचित हुए हैं. वीरभद्र सिंह के निधन के बाद विक्रमादित्य, रामपुर बुशहर रियासत के नए राजा घोषित हुए थे. हालांकि, सियासी पंडितों का कहना है कि चूंकि अभी विक्रमादित्य उम्र में बहुत छोटे हैं इसलिए मुख्यमंत्री के दावेदार नहीं हैं.

हिमाचल में सरकार बनाने की ओर कांग्रेस, भाजपा के 3 मंत्री चुनाव हारे, AAP की दुर्गति

अपने ही घर में नहीं जा पाई वृद्ध महिला, क्योंकि अंदर नाश्ता कर रहे थे 'राहुल गांधी' और कांग्रेसी

काउंटिंग सेंटर पर कांग्रेस उम्मीदवार ने की आत्महत्या की कोशिश, सामने आई ये वजह

 

 

 

Related News