लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो और उत्तर प्रदेश की पूर्व सीएम मायावती ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अपना रुख स्पष्ट कर दिया है। मायावती ने भाजपा नीत NDA उम्मीदवार जगदीप धनखड़ को समर्थन देने की घोषणा कर दी है। मायावती ने खुद ट्वीट करते हुए इस बारे में जानकारी दी है। मयावती ने अपने ट्वीट में लिखा है कि 'सर्वविदित है कि देश के सर्वोच्च राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव में सत्ता व विपक्ष के बीच आम सहमति ना बनने की वजह से ही इसके लिए फिर अन्ततः चुनाव हुआ। अब ठीक वही स्थिति बनने के कारण उपराष्ट्रपति पद के लिए भी दिनांक 6 अगस्त को चुनाव होने जा रहा है।' एक अन्य ट्वीट में मायावती ने लिखा है कि, 'बीएसपी ने ऐसे में उपराष्ट्रपति पद के लिए हो रहे चुनाव में भी व्यापक जनहित व अपनी मूवमेन्ट को भी ध्यान में रखकर श्री जगदीप धनखड़ को अपना समर्थन देने का फैसला किया है तथा जिसकी मैं आज औपचारिक रूप से घोषणा भी कर रही हूँ।' बता दें कि, उपराष्ट्रपति चुनाव में जगदीप धनखड़ NDA उम्मीदवार हैं, तो वहीं विपक्ष की संयुक्त प्रत्याशी मार्गरेट अल्वा हैं। Koo App Mayawati announces - BSP will support NDA candidate in the election of Vice President !! There is an undeclared alliance of BSP and BJP. - Rohit agarwal (@rohitagarwal85) 3 Aug 2022 उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के पदेन सभापति के तौर पर धनखड़ का निर्वाचन लगभग पक्का माना जा रहा है, क्योंकि लोकसभा और राज्यसभा के निर्वाचक मंडल में भाजपा बहुमत में है। संसद सदस्यों की मौजूदा तादाद 780 में अकेले भाजपा के 394 सांसद हैं और यह संख्या 390 के बहुमत के आंकड़े से भी अधिक है। मौजूदा उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू का कार्यकाल 10 अगस्त को खत्म हो रहा है, ऐसे में 6 अगस्त को चुनाव होना है और नये उपराष्ट्रपति 11 अगस्त को पदभार ग्रहण करेंगे। PM मोदी का बयान आने तक किसी भी समस्या पर अपने विचार तय नहीं करती दुनिया - अमित शाह झांकी-पंडाल की साज-सज्जा के लिए लेना होगा अस्थाई कनेक्शन BJP बोली- 'देश में महंगाई है ही नहीं...', सुनकर राहुल गाँधी ने कह डाली ये बड़ी बात