तनाव इंसान को इस हद तक लेकर जा सकता है कि वो अपनी कीमती जिंदगी को भी खत्म करने के बारे में सोचने लगता है. ये मेरी लाइफ है की लीड एक्टर रही शमा सिकंदर ने अपनी जिदंगी से जुड़ा एक बड़ा खुलासा किया. उन्होंने बताया की 5 साल पहले बाइपोलर डिसऑर्डर के चलते खुद को जान से मारने की कोशिश की थी. शमा ने कहा की वो 5 साल उनकी जिंदगी के सबसे बुरे दिन थे. कैसे वो खुद को निराश, दिशाहीन और दुखी पाती थीं. शमा ने कहा कि, 'मेरे बॉयफ्रेंड एलेक्स ओ नील ने मुझे मेरी हालत देखकर सलाह भी दी की मैं इलाज करवाऊं लेकिन मैं ऐसा नही चाहती थी. खुद से बहुत निराश थी की एक दिन ढेर सारी नींद की गोलियां खा लीं. उससे पहले मैने अपनी मां को किस किया और उनसे कहा की मुझे ना उठाएं. भाई को अपना बैंक अकाउंट नंबर मैसेज किया. भाई ने ये देखकर मां को फोन किया और कहा देंखे की मैं ठीक हूं या नहीं. मुझे तीन घंटे बाद अस्पताल ले जाया गया.शमा ने बताया की कुछ समय बाद हालात ठीक हुए और आज उन्होंने बाइपोलर डिसऑर्डर पर जीत हासिल कर ली है जल्द ही शमा की शार्ट फिल्म सेक्सोहॉलिक रिलीज होने वाली है. क्या एम3 के बीच आ गयी हैं नीतिभा बाप-बेटे की होगी TV पर एंट्री