भारत में लेफ्टी इंसान को बहुत परेशान किया जाता है इसका सबूत आप अपने आस पास देख सकते है. दुनिया में लेफ्टी लोगों की संख्‍या भले ही कम हो, लेकिन जितने भी लेफ्टी हैं ज्‍यादातर महान शख्‍सियत हैं. तो आइए जानें क्‍या है इनके लेफ्टी होनी की मुख्‍य वजह. क्‍यों होते हैं लेफ्टी : कुछ रिसर्च से पता चला है कि मानव शरीर के जीन्स और डीएनए के कारण लोग लेफ्ट हैंड का इस्तेमाल करने लगते हैं इसी के तहत बच्चा छह महीने की उम्र से ही लेफ्ट हैंड या राइट हैंड का इस्तेमाल शुरू कर देते हैं और यही आगे चलकर उनकी आदत बन जाती है. अगर माता या पिता लेफ्टी हैं तो कुछ हद तक संभावना रहती है कि उनके बच्चे भी लेफ्टी हो. वर्ल्‍ड में 10 परसेंट लोग हैं लेफ्टी : नवंबर से जनवरी के बीच जन्म लेने वाले बच्चों के लेफ्टी होने की संभावना अधिक रहती है. एक रिसर्च में यह दावा किया गया है की रोजमर्रा की जिंदगी में आमतौर से विभिन्न कार्यों के लिए दाहिने हाथ के प्रयोग की जरूरत होती है. सामान्य आबादी के करीब 90 परसेंट लोग दाहिने हाथ से काम करते हैं. एक अध्ययन में 13 हजार वयस्कों को शामिल किया जिसमे पाया गया कि इनमें से 7.5 परसेंट महिलाएं और 8.8 परसेंट पुरुष बायें हाथ से काम कर रहे थे. नवंबर से जनवरी का समय : रिसर्च के लेखक उलरिच तरान के अनुसार "हमने देखा कि बायें हाथ से काम करने में निपुण अधिकांश पुरुषों का जन्म नवंबर से जनवरी के बीच हुआ हैं." क्यों पसंद होती हैं लड़कों को शादीशुदा महिलाएं ये है नो शेव नवम्बर Video : इस तरह पीछा छुड़ा सकते हैं आप भी मनचलों से