जानिए, क्यों शुक्रवार को ही रिलीज की जाती है बॉलीवुड फिल्में?

बॉलीवुड में ज्यादातर फिल्में शुक्रवार को रिलीज़ की जाती है. इसी दिन फ़िल्मी सितारों की किस्मत तय होती है. लेकिन क्या अपने कभी सोचा है की, आखिर बॉलीवुड फिल्में शुक्रवार को ही रिलीज़ की जाती है? आज हम आपको इस सवाल का जवाब देंगे.

दरअसल पहली भारतीय क्लासिकल फिल्म मुगले-ए-आजम 5 अगस्त 1960 को रिलीज हुई थी. इस दिन भी शुक्रवार था. इसी वजह से बॉलीवुड फिल्में शुक्रवार को रिलीज़ की जाती है. एक कारण ये भी है की शनिवार और रविवार को अधिकतर ऑफिस का अवकाश होता है.

ऐसे में फिल्में शुक्रवार को रिलीज़ की जाती है. ताकि फिल्म छुट्टी के बीच अच्छा कारोबार कर सके. इस सब के अलावा एक कारण ये भी है की पहले के ज़माने में लोगो के घर में TV नहीं हुआ करते थे. ऐसे में लोग फिल्में देखने के लिए थिएटर ही जाते थे और मुंबई के ज्यादातर ऑफिस शुक्रवार को हाफ डे कर देते थे.

Video : क्या आपने देखे Three idiots में किये गए ये विसुअल इफेक्ट्स

कश्मीर में फिल्म 'सरगोशियां' का प्रीमियर

अब हुमा कुरैशी रोमांस करती नजर आएगी साऊथ के इस सुपर स्टार के साथ

 

Related News