हम अपने बच्चो को अच्छी शिक्षा देना चाहते है, आगे बढ़ते देखना चाहते है फिर भी कुछ ऐसा होता है कि बच्चे गलत दिशा कि तरफ मूड़ जाते है. कई बार बच्चे झूठ बोलना शुरू कर देते है, चुगली करना शुरू कर देते है. सोचने वाली बात ये है कि कई बार माता पिता इसे देख कर भी अनजान बनते है. ऐसा करने के पीछे कारण यही होता है कि बच्चे का खुद पर आत्म नियंत्रण नहीं होता है. साथ ही अभिभावक इन गलत हरकतों को चुप रह कर बढ़ावा देते है. छोटे बच्चो का अपनी उम्र से अधिक व्यक्ति की तरह बात करना, एक तरह से गलत है. आपको बच्चें को समझाना होगा कि वह झूठ नहीं कहे. बच्चों में आत्मनियंत्रण नहीं होता हैं और अभिभावक उसे और अधिक बढ़ावा देते हैं. यदि आप चाहते हैं कि बच्चा आत्म-नियंत्रण सीखे, तो उसे खुद अपनी पसंद की चीजें चुनने दे. बच्चें को उसके गलत व्यवहार के कारण शर्मिंदा करने के बजाय अच्छे कामो की प्रशंसा करे. उन्हें समझाए ताकि वह हर समय सकारात्मक व्यवहार करे. बच्चों को विश्वास का अर्थ और महत्त्व समझाए. ये भी पढ़े सोशल मीडिया को ज्यादा हावी न होने दे ड्रग्स डेट से रहे सावधान लड़कियों से चैट के दौरान रखें कुछ बातों का ख्याल