आखिर क्यों भागते है लड़के शादी से

लड़के अक्सर शादी के नाम पर डर जाते है. यह एक ऐसा लड्डू है, जिसे खाने वाला भी पछताता है और नहीं खाने वाला भी. अधिकतर युवा शादी के नाम से दूर भागने लगते है. कह सकते है कि शादी शब्द युवाओं को डराता है. लड़को के शादी से भागने के के कारण होते है. चलिए जानते है इसके कारण.

लड़के कमिटमेंट से दूर भागते है. शादी उन्हें किसी जंजीर में बांधने जैसी लगती है. शादी की बात करने पर कोई लड़का क्रांतिकारी जैसा हो जाता है, किसी भी कीमत पर वह अपनी आजादी को दांव पर नहीं लगाना चाहता. लड़को के अनुसार, शादी करना उनके पंख काटने जैसा है. लड़को को मानना है कि शादी के बाद खर्चे बढ़ जाएगें,अपनी सैलेरी को वह स्वयं पर खुल कर खर्च नहीं कर पाएगें.

उन्हें इस चीज का भी डर होता है कि शादी के बाद वे जॉब को पहले की तरह वक्त नहीं दे पाएगें. आए दिन तलाक़, झूठे दहेज़ के केस के बारे में सुनने से उन्हें शादी को लेकर डर लगने लगता है. लड़को का सोचना है शादी के बाद के जिम्मेदारियां उन पर आ जाएगी. वह अपनी मर्जी से छोटे-मोटे काम भी नहीं कर पाएगें.

ये भी पढ़े 

डिप्रेशन न हो इसलिए खाने में जरूरी है ये पोषक तत्व

क्या उम्र बढ़ने पर डिप्रेशन का शिकार होते है

यदि कपल ऑफिस में कॉलीग है तो कैसे रखे रिश्ता हेल्दी

 

Related News