क्यों बनाते हैं सड़क पर पीली और सफेद पट्टी..?

हम सभी सड़क पार करते है और सड़क पार करते वक्त हमे सड़क पर पीले रंग और सफ़ेद रंग की पट्टियां नजर आती है, ऐसे में उन पट्टियों का मतलब क्या होता है यह बात बहुत ही कम लोग जानते हैं. तो आइए आज हम आपको बताते हैं सड़क पर नजर आने वाली सफ़ेद और पीली पट्टियों का राज.

जी दरअसल में सड़क के बीच में सफेद पट्टी बनाना इस बात की तरफ इशारा करती है कि अब आपको अपना रास्ता नहीं बदलना चाहिए. सफेद पट्टी आगे बढ़ने कि ओर इशारा करती है. इन पट्टियों के अनुसार अगर आप अपना रास्ता बदलना चाह रहे है तो आपको सामने की ओर देखते हुए, हॉर्न देते हुए रास्ता बदलना चाहिए.

रास्ते के बीच बनी पीली पट्टी का मतलब होता है कि आप किसी भी वहां को ओवरटेक कर सकते है लेकिन पीली पट्टी के बाहर जाते हुए नहीं. कई राज्यों में इसे लेकर अलग-अलग नियम बनाए गए हैं.

रास्ते में नजर आने वाली दो पीली पट्टी का मतलब होता है कि आप उन्हें पार नहीं कर सकते.

रास्ते में नजर आने वाली लम्बी पीली पट्टी पर अगर कोई ड्राइव करता है तो इसका मतलब यह समझना चाहिए कि वह आराम से ओवरटेक कर सकते है, इसी के साथ आग वह पट्टी टूटी हुई रहती हैं तो इसका मतलब होता हैं कि ओवरटेक करना खतरनाक है.

आपकी प्रिय जीन्स के बारे में ये बात नहीं जानते होंगे आप

इस टॉयलेट में हल्का होते हुए दुनिया से हल्के हो सकते हैं लोग

काश!! हमारे भारत में होते ऐसे कूल ऑफिस

'जूलियट रोज' दुनिया का सबसे महंगा फूल, कीमत जानकर होश उड़ जायेंगे

Related News