हाल ही में बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की तबीयत अचानक से बिगड़ने की खबर सामने आई थी, जिसके कारण उन्हें हॉस्पिटल जाना पड़ा। बता दें कि उन्हें हार्ट बीट बढ़ने की शिकायत हुई थी, जिसकी वजह से उन्हें अस्पताल ले जाया गया। बता दें कि हार्ट बीट बढ़ना टैकीकार्डिया के लक्षणों में से एक है। जब दिल की धड़कन अचानक से बढ़ने लगती है तो टैकीकार्डिया की दिक्कत हो सकती है ऐसे में सावधान रहने की आवश्यकता है। ये tachycardia सामान्य धड़कन के कारण भी हो सकता है तथा असामान्य अनियंत्रित pacemaker गतिविधि से भी। बता दें कि जो लोग शराब (एल्कोहल) या तंबाकू वाले उत्पाद जैसे- बीड़ी, सिगरेट, खैनी, हुक्का, गुटखा, पान आदि का सेवन करते हैं वे जल्दी इस दिक्कत के शिकार हो सकते हैं। ऐसे में ये जानना आवश्यक है कि टैकीकार्डिया कैसे स्वास्थ्य के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। आज हम आपको बताएंगे कि टैकीकार्डिया क्या है? तथा ये कैसे खतरनाक रूप ले सकती है। क्या है टैकीकार्डिया? टैकीकार्डिया स्थिति में दिल की दर बढ़ने लगती है, जिसकी वजह से एक खतरनाक स्थिति पैदा हो सकती है। सामान्य रूप से दिल की दर प्रति मिनट 60 से 100 से ज्यादा बीट्स होती है। मगर टैकीकार्डिया स्थिति में बीट्स की गति और बढ़ने लगती हैं तथा हालात बहुत खतरनाक रूप ले सकते है। दिल के तेज धड़कने से कम पंप होता है तथा हृदय के साथ-साथ बाकी भागों में रक्त का प्रवाह काफी कम होने लगता है। ऐसे में इसकी वजह से, लक्षण और बचाव के बारे में पता होना आवश्यक है। टैकीकार्डिया का कारण:- कुछ दवाओं के दुष्परिणाम के कारण हृदय से संबंधित कुछ जन्मजात समस्याओं के कारण अधिक मात्रा में शराब का सेवन करने के कारण कोकीन एवं कुछ अन्य मनोरंजक दवाओं का सेवन करने के कारण शरीर के इलेक्ट्रोलाइट असंतुलन के कारण उच्च रक्तचाप के कारण अधिक धूम्रपान करने के कारण फेफड़ों से जुड़ी समस्या टैकीकार्डिया के लक्षण पल्स का बढ़ना छाती में दर्द महसूस करना किसी भी विषय पर भ्रम होना घबराहट हो जाना सिर चकराना धड़कनें बढ़ना सांस लेने में समस्या महसूस करना कमजोरी होना बेहोशी हो जाना टैकीकार्डिया होने पर क्या करें:- इस हालत में गहरी लंबी सांसे लें। खांसने का अभिनय करें। एक ग्लास ठंडा पानी पिएं। चेहरे पर ठंडे पानी से छींटे मारें। यदि आराम नहीं मिले तो तुरंत हॉस्पिटल जाकर ई॰सी॰जी कराएं तथा हृदय रोग विशेषज्ञ को दिखाएं। मोमोस खाने वाले हो जाएं सावधान, दिल्ली में एक शख्स की मौत.., AIIMS ने जारी की चेतावनी यूरिन में झाग दिखने पर हो सकती है ये गंभीर बीमारियां जोड़ों के दर्द को खत्म कर सकते हैं कनेर के पत्ते, ऐसे करें इस्तेमाल