इन कारणों से रखे जाते है पब्लिक टॉयलेट में छोटे Doors

पूरी दुनिया में 19 नवंबर को टॉयलेट डे सेलिब्रेट किया जाता है. लोग बड़े धूमधाम से इस त्यौहार को मानाने लगे है और ज्यादा सेज्यादा संख्या में इसमें शामिल होने लगे हैं. भारत में शुरू हुए स्वच्छता अभियान की दुनिया भर में सराहना हो रही है. और यह बताया जा रहा है कि पिछड़े इलाकों में भी सरकार टॉयलेट्स बनवा रही है ताकि खुले में शौच की समस्या से निजात पाया जा सके. शहरों में आपने ऑफिसेज या मॉल में बने पब्लिक टॉयलेट्स कभी ना कभी यूज किए होंगे. लेकिन क्या आपने कभी जानने की कोशिश की है कि इन टॉयलेट्स के दरवाजे नीचे से खुले क्यों होते हैं.

जब भी हम पब्लिक प्लेसेस के टॉयलेट के दरवाजे को देखते हैं तो मन में एक बार तो ये ख्याल जरूर आता है कि आखिर इसका दरवाजा इतना छोटा क्यों है? इसके पीछे कई कारण है कि इससे साफ-सफाई में आसानी होती है. पब्लिक टॉयलेट्स का इस्तेमाल कई लोग करते हैं, इसलिए ये काफी जल्दी गंदे हो जाते हैं. कई बार कुछ लोग पब्लिक टॉयलेट्स में सेक्शुअल एक्टिविटी करने लगते हैं, ऐसे लोगों पर रोक लगाने के लिए ये दरवाजे छोटे रखे जाते हैं.

1. बाथरूम के दरवाजे छोटे होने की वजह से अगर कभी कोई बच्चा खुद को अन्दर लॉक कर लेता है, तो उसे निकालने में सुविधा होती है.

2. अगर कभी कोई बाथरूम के अंदर बेहोश हो जाए, तो इन छोटे दरवाजों की वजह से बाहर निकाला जा सकता है.

3. दरवाजा छोटा होने से अंदर बैठे लोगों की धूम्रपान की एक्टिविटी पर नजर रखी जा सकती है.

Video : जहाज़ की तरह बस को भगाते हुए ले जा रहा है ये ड्राइवर

एक मोटरसाइकिल पर 58 लोग, बनाया नया रिकॉर्ड

आपकी फेवरेट Jelly टॉफी में क्या होता है देखिये इस वीडियो में

Related News