क्रश के एकतरफा होने के कारण

क्रश तो आप समझते ही हैं किसी पर दिल आ जाना, किसी को पसंद करना. कई बार ऐसा भी होता हैं कि क्रश एकतरफा होते हैं. इस तरह ख्वाहिश पूरी न होने के कारण बहुत दुःख होता हैं. क्रश के टूटने पर दिल को बहुत दर्द होता हैं. अधिकतर क्रश एकतरफा होते हैं, क्योकि जो एक बार सामने आ कर दिल को भा जाए, उसके सामने कुछ बोलने की हिम्मत मुश्किल से ही होती हैं.

क्रश अट्रेक्शन के कारण भी एकतरफा होते हैं. ऐसा लड़के और लड़की दोनों के साथ हो सकता हैं. इसके असफल होने का यही भी कारण हो सकता हैं कि आप अपने क्रश के सामने वास्तविक न रहते हो. कई बार तो क्रश ऐसा होता हैं कि आँखों के सामने तितलियाँ उड़ने लगती हैं.

इस कारण आप उसके सामने अपना असल व्यक्तित्व पेश करने में असफल हो जाते हैं. इसी कारण आगे चल कर दिल टूट जाता हैं. कई बार व्यक्ति को ये स्पष्ट होता हैं कि क्रश उनका प्यार नहीं सिर्फ अट्रेक्शन हैं इसलिए वह आगे नहीं बढ़ते.

ये भी पढ़े 

पहली मुलाकात को इस तरह बनाये यादगार

आखिर क्यों होते है एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर

क्यों लड़कियां नहीं लगाने देती मोबाइल की गैलरी में हाथ

 

Related News