क्यों दिखते है शादीशुदा कपल एक जैसे

कई बार आपने देखा होगा कि एक जैसे दिखने वाले पुरुष-महिला भाई-बहन नहीं बल्कि पति-पत्नी होते है. इस मामले में मिशिगन यूनिवर्सिटी के मनोवैज्ञानिक रॉबर्ट जाजोंक ने कहा कि कई साल साथ रहने के बाद पति-पत्नी एक जैसे लगने लगते है. साथ रहने, खाने-पीने और प्यार के कारण कुछ कपल एक दूसरे की तरह दिखने लगते है.

एक रिसर्च के अनुसार, जो कपल अपनी शादीशुदा जिंदगी, पार्टनर की आदतों और व्‍यवहार से संतुष्ट है वह एक दूसरे के जैसे ज्यादा दिखते है, कई बार ऐसा भी होता है कि कपल एक दूसरे को फॉलो करने लगते है. लड़किया अपने पिता के बहुत करीब होती है. ऐसा भी होता है कि लड़किया जब अपने से मिलती जुलती शक्ल वाले इंसान से मिलती है तो उसे अपना पार्टनर चुन लेती है.

लंबा वैवाहिक जीवन गुजारने के बाद दंपत्ति अक्सर हमशक्ल दिखने लगते है. ऐसा भी होता है कि शारीरिक रूप से एक जैसे दिखने वाले लोगों में नजदीकियां जल्दी बढ़ जाती है. ऐसे लोगों का रिश्ता लम्बे समय तक टिकता भी है. कई बार एक जैसी भोजन की आदत, संस्‍‍कृतियां और परम्पराओं आदि के कारण भी कपल एक जैसे दिखने लगते है.

ये भी पढ़े 

हाथ से हाथ मिलाते ही दर्द हो जाता है दूर

डेट के लिए पूछने में डर लगता हैं तो फॉलो करे ये टिप्स

डेट के लिए किस तरह मना करे

 

Related News